- महाअष्टमी पर बाहर से आए कलाकारों ने कार्यक्रम में बांधा समां

BAREILLY :

बंगाली कल्चरल एवं वेलफेयर सोसायटी ने उत्तर रेलवे मनोरंजन सदन जंक्शन पर वेडनसडे सुबह 8 बजे महाअष्टमी की पूजा शुरू की। पुष्पांजलि एवं प्रसाद वितरण के बाद हजारों की संख्या में लोगों ने खिचड़ी भोग का आनंद लिया। पांडाल में दिन भी मधुर बंगला गीत सुनाई दिए।

चार दिन होता है कार्यक्रम

चार दिन चलने वाली दुर्गा पूजा के सबसे अधिक महत्वपूर्ण दिन महाअष्टमी की पूजा होती है। मान्यता है कि इस दिन भगवान श्रीराम ने लंका पर चढ़ाई करने से पहले 108 कमल के पुष्प से मां दुर्गा की पूजा की थी। शाम को अष्टमी की महाआरती ढोल व नगाड़ों की आवाज से वातावरण गूंज उठा। कार्यक्रम में 'गानेर अड्डा' पूजा पांडाल में दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया। जिसमें सुरभि रॉय के निर्देशन में बांग्ला और हिन्दी के मिश्रण का एक अद्भुत समागम देखने को मिला। जिसमें दूसरी जगह से आए कलाकारों ने भी भाग लिया। जिसमें शुभा चटर्जी, असीम बनर्जी, ऋषि मित्रा, सिद्धार्थ नेगी, शुभम बागची, अतसी राय, मेघना चटर्जी, माला राय, अर्पिता दुबे और असीम चौधरी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में हरमोनियम पर चांद मिया खां और तबले पर प्रशांत उपाध्याय ने समां बांध दिया। इस मौके पर संजय दास, श्यामल मित्रा, मनोज राय, संदीप चन्द्र, शंभू देव, चंचल डे, दिलीप चटर्जी, अर्जुन चम्पामणी, प्रह्लाद राय एवं ध्रुव चटर्जी आदि मौजूद रहे।