-सिटी में आज से पंडालों में दुर्गा प्रतिमाओं के आगमन के साथ ही शुरू हो जायेगा चार दिन का पर्व

-पूरी रात घूमने का चलेगा दौर, जाम से बचाने के लिए पुलिस ने भी कई स्थानों पर की है रूट डायवर्जन की तैयारी

VARANASI

शुक्रवार यानि सात अक्टूबर से शहर में मेले का दौर शुरू हो जायेगा। वजह पंडालों में मां दुर्गा के आगमन के साथ ही घूमने और मौज मस्ती करने के लिए सिटी में लोगों का हुजूम पूरी रात उमड़ेगा। ये दौर लगातार तीन दिन नवमी तक रहेगा। इस भीड़ के चलते शहर के हर इलाके में जाम का लगना तय है। इसलिए अगर आप मेले में बगैर झमेले के घूमना चाहते हैं तो थोड़ी समझदारी से घर से निकलियेगा ताकि बगैर किसी झंझट के आप मेले का पूरा लुत्फ उठा सकें।

कई रूट रहेंगे बंद

छठ को देवी दुर्गा की प्रतिमाएं अधिकतर पंडालों में पहुंच जायेंगी और अनुष्ठान के साथ ही देवी का दर्शन सप्तमी यानि शनिवार आठ अक्टूबर से शुरू हो जायेगा। इसके साथ ही शुरू हो जायेगा भीड़ का दौर भी। इस वजह से पुलिस प्रशासन ने लहुराबीर से नई सड़क, बेनियाबाग से गिरजाघर, मैदागिन से मच्छोदरी की ओर जाने वाले रास्तों पर रूट डायवर्जन करने की तैयारी की है। इन रूट्स पर भीड़ बढ़ने पर फोर व टू व्हीलर्स को भी प्रतिबंधित किया जायेगा। इसलिए दुर्गापूजा के दौरान आप अगर फैमली को गाड़ी से लेकर निकलने की सोच रहे हैं तो इन रूट्स पर क्या रहेंगे हालात, ये जान लें।

पार्किंग का रखें ध्यान

-हथुआ मार्केट, नई सड़क, गोदौलिया, विशेश्वरंगज, मच्छोरी और मैदागिन स्थित पंडालों में जबरदस्त भीड़ होती है।

- इन पंडालों के पास बैरीकेडिंग भी की जा जाती है।

- जिसके चलते इन रूट्स पर टू व्हीलर भी नहीं जा सकेंगे।

- इसलिए अगर इन पंडालों तक पहुंचना है तो इनसे कनेक्टिंग गलियों को चुनें।

- हथुआ मार्केट जाने के लिए गाड़ी को पहले ही पिशाचमोचन वाली लेन में पार्क कर सकते हैं।

- क्योंकि लहुराबीर से आगे वाहन नहीं जा पाएंगे।

- इसी तरह नई सड़क सनातन धर्म में पंडाल घूमने जाने से पहले गाड़ी को दशाश्वमेध थाने के पास, कोदई चौकी या फिर गीता मंदिर के पास पार्क कर सकते हैं।

- जैतपुरा में मां बागेश्वरी देवी क्लब में जाने के लिए भी आप गाड़ी डीएवी कॉलेज के पास ही खड़ी करें।

गलियों का करें यूज

- नवरात्र के आठवें और नौवें दिन बहुत भीड़ होती है।

- इसलिए कोशिश करें कि परिवार को सप्तमी के दिन ही पंडाल घूमा दें।

-फिर भी अगर निकलें तो गलियों का यूज करें।

- पैदल घूमने निकलना बेस्ट होगा

- रिक्शा, ई रिक्शा या ऑटो का यूज करें।

- गाड़ी से निकलने से बचें।

- अगर गाड़ी लेकर निकलें तो भीड़ भाड़ वाले पंडाल से दूर गाड़ी पार्क करें।