छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: बारीडीह स्थित विजया गार्डेन सेंट्रल दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से इस साल भी धूमधाम से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाएगा। विजया गार्डेन पूजा कमेटी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। ग्लोबल स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित हो रही विजया गार्डेन कमेटी द्वारा आकर्षक पूजा पंडाल बनाया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न कार्यक्त्रमों का भी आयोजन होगा। प्रेस प्रभारी प्रियंका वर्मा ने बताया कि इस दौरान बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्त्रमों की प्रस्तुति की जाएगी। साथ ही रास गरबा, एकल व सामूहिक नृत्य, गीत के साथ ही रंगोली स्पर्धा समारोह के मुख्य आकर्षण होंगे। उन्होंने बताया कि पूजा पंडाल के उद्घाटन के लिए राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास को आमंत्रित किया गया है।

26 को पंडाल का उद्घाटन

पूजा पंडाल का उद्घाटन 26 सितंबर को होगा। बताया गया कि दुर्गा पूजा के सफल आयोजन को लेकर कमिटी का भी गठन किया गया। कमिटी के चेयरमैन बाबू नाग, वाइस चेयरमैन आरएल रैना और प्रेस प्रभारी सह संयुक्त सचिव प्रियंका वर्मा को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि कमिटी के उपाध्यक्ष प्रसाद सरकार, गौरी यादव, लक्ष्मी, मीता पाल, महासचिव बबिता कुमार, सचिव प्रभाकर शर्मा, संयुक्त सचिव प्रियंका वर्मा व सुप्रिया तिवारी, कोषाध्यक्ष हरिहरण अय्यर को बनाया गया है। पूजा में स्मारिका का भी प्रकाशन होगा, जिसकी जिम्मेवारी वीणा झा को दी गई है। इसी तरह पंडाल और पूजा कमिटी में आरएस सिंह, एमएम प्रसाद, मुन्नी देवी व शकुंतला शर्मा के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्त्रमों के आयोजन की जिम्मेवारी रवि प्रकाश, प्रसाद सरकार, बबिता कुमार, वीणा झा, मीता पाल, रीता खरे, लक्ष्मी और अमृता तिवारी को दी गई है।