एसएमएस के जरिए सिटी की दुर्गा पूजा बारवारियों को मिले वोट के आधार पर मिला अवार्ड

सिटी की 21 दुर्गा पूजा बारवारियों को मिला सम्मान

ALLAHABAD: शहर में दुर्गा पूजा कमेटियों की तरफ से हर बार की तरह इस बार भी पूरे मनोयोग से दुर्गा पूजा की तैयारियां की गई थी। जहां लाखों की संख्या में लोगों ने मां दुर्गा का पूजन किया और दुर्गा पूजा उत्सव को धूमधाम से मनाया। बंगाली वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से दुर्गा पूजा कमेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। महर्षि भारद्वाज विद्या मंदिर स्कूल, कर्नलगंज प्रांगण में हुए कार्यक्रम के दौरान एसएमएस के जरिए सबसे अधिक वोट हासिल करके व्यूवर्स च्वाइस अवार्ड रामानंद बीएचएस को दिया गया। जबकि दूसरा पुरस्कार बाई का बाग और तीसरा पुरस्कार सेंट्रल बारवारी गाविंदपुर को दिया गया। इसके साथ ही दो सांत्वना पुरस्कार उसी आधार पर झूंसी योजना - 2 व दारागंज को दिया गया।

नेता नगर को बेस्ट मूर्ति का पुरस्कार

दुर्गा पूजा पंडालों में बेस्ट मूर्ति की श्रृंखला में कमला की मूर्ति के अन्तर्गत नेता नगर बारवारी को प्रथम, महामाया प्रीतम नगर को द्वितीय एवं करेली बारवारी को तृतीय स्थान मिला। धमाल का पंडाल का पुरस्कार कटघर बारवारी प्रथम, कर्नलगंज बारवारी द्वितीय और शास्त्री नगर तृतीय स्थान पर रहे। बंगाल ड्रामा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंचन पर पहली बार पुरस्कार दिया गया। जिसमें सोहबतियाबाग, तुलारामबाग, मधवापुर, अलोपीबाग बारवारी को दिया गया। बाघम्बरी अल्लापुर बारवारी को विशिष्ट पुरस्कार स्वर्ण जयंती पर तथा बाई का बाग सरस्तवी पूजा कमेटी को हिरत जयंती वर्ष मनाने पर दिया यगा। पारितोिषक वितरण समारोह के आयोजक इलाहाबाद दुर्गा पूजा समिति के मुख्य संरक्षक संजय गोस्वामी को उनके योगदान पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही प्रतिष्ठा चटर्जी को गायन, शैलेन्द्र द्विवेदी को समाज सेवा, आदर्श गुप्ता को चंडी पाठ व प्रधानाचार्य शालिनी गुप्ता को कार्यक्रम संचालन के लिए बंगाली वेलफेयर एसोसिएशन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कुल 21 दुर्गा पूजा बारबारियों को पुरस्कार एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।