RANCHI: सिटी फेस्टिव मूड में आ चुकी है और सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। दशहरा की तैयारी करीब-करीब पूरी होने के कगार पर है, पंडाल सज चुके हैं, रंग-बिरंगी रौशनी की चकाचौंध में पूरा शहर डूब गया है। शनिवार से छुट्टियां भी शुरू हो गई हैं और लोग अपने पूरे परिवार के साथ कपड़ों, खिलौनों, मिठाइयों की मार्केटिंग करने निकलने लगे हैं। सिटी के बड़े-बड़े मॉल्स के साथ- साथ फूटपाथ बाजार भी पूरे उफान पर है। नए कपड़ों की बिक्री जोरों पर है और सड़कों पर चलने की जगह तक नहीं बची है। शनिवार को शहर की कई सड़कों पर घंटों लोग जाम में फंसे रहे लेकिन इस बार जाम को लेकर किसी के मन में शिकायत नहीं बल्कि त्योहार का हर्षोल्लास दिखाई दे रहा।

प्रशासन मुस्तैद, बैरकेडिंग व चेकिंग शुरू

जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। डीसी, एसएसपी लगातार पंडालों और पूजा समितियों की मानिटरिंग कर रहे हैं और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं। पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं और पूरे शहर में बैरकेडिंग लगा दिए गए हैं। ट्रैफिक रूट डायवर्ट करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं जो मंगलवार से कारगर हो जाएंगे। इधर, एसडीओ गरिमा सिंह ने सोमवार से निषेधाज्ञा लागू करने के आदेश जारी कर दिए हैं। सोशल साइट्स पर अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखी जा रही है। साथ ही सभी थानाप्रभारियों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं।