RANCHI: राजधानी में नवरात्रि के दौरान बेलवरण पूजा के साथ ही सिटी के लोग मां दुर्गा की आराधना में डूब गए हैं। नवरात्रि अनुष्ठान को लेकर जहां बाजारों में भीड़ देखी जा रही है। वहीं पूजा पंडालों में प्रतिमा के दर्शन के लिए श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। सुबह से ही घरों, मंदिरों और पूजा पंडालों में भक्तों की लाइन लगी है। वहीं शाम होते ही राजधानी की सड़कों पर बस लोगों की भीड़ ही नजर आ रही है। इतना ही नहीं, सभी पंडालों के पट खुलने के बाद वहां ढोल, नगाड़े, घंटे के साथ मां की आरती भी की गई। वहीं भक्तों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया।

एलइडी तोरणद्वार से जगमग

पंडालों के आसपास आकर्षक डेकोरेशन भी लोगों को आकर्षित कर रहा है। एलइडी लाइटों से की गई सजावट देखने लायक है। हर पंडाल के बाहर एक से बढ़कर एक लाइट देश की संस्कृति को भी दिखा रही है। लोगों की भीड़ को देखते हुए सिटी में बड़ी गाडि़यों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है ताकि श्रद्धालुओं को पंडालों तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो। और लोग पंडालों के अलावा लाइटिंग का भी आनंद ले सकें। वहीं प्रशासन ने भी इससे निपटने के लिए तैयारी कर रखी है।