RANCHI :पूजा को लेकर उत्साह चरम पर है। पूजा समितियों ने अपने-अपने बजट के अनुसार पंडालों की सुन्दरता एवं भव्यता तय कर रखी है। पंडालों को आकर्षक बनाने के लिए और भक्तों की सुविधा के लिए विभिन्न आयामों पर पैनी नजर रखी जा रही है। पीएन बोस कंपाउंड में होने वाले सालाना दुर्गाेत्सव में इस बार पूरी श्रद्धा भाव के साथ पूजा का आयोजन किया जा रहा है। पूजा पंडाल के निर्माण के लिए समिति ने 2.8 लाख का बजट निर्धारित किया है जबकि मूर्ति निर्माण पर 35 हजार रुपए खर्च किए जा रहे हैं। पूजा में किसी भी प्रकार की कमी न रह जाए इसके लिए दिन-रात समिति के सदस्य और पदाधिकारी काम कर रहे हैं। पूजा समिति में मुख्य संरक्षक बसंत दास और सुप्रियो भट्टाचार्य हैं, जबकि सरंक्षक हेमंत दास, रोहित सिंह, विश्वजीत मैत्रा, रामेश्वर सिंह, रामचंद्र सिंह, उमेश वर्मा, अभिजीत भट्टाचार्य और सुरजीत माझी हैं। वहीं अध्यक्ष, संयोजक, महामंत्री कोषाध्यक्ष क्रमश: सूरज सिंह, ंिटंकू वर्मा, बजरंग सिंह, अनुज श्रीवास्तव, सोनू साव अमित वर्मा हैं। इनके अलावा कार्यकारिणी समिति में 20 से ज्यादा सदस्य हैं जो पूजा की तैयारियों पर नजर रखे हुए हैं।

वर्जन

दुर्गाेत्सव को लेकर तैयारी अन्तिम दौर में चल रही हैं। पंचमी को पंडालों के पट खुलेंगे। भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए हम हर बिन्दु पर मंथन कर रहे हैं।

- सूरज सिंह, अध्यक्ष, संगम क्लब