- दूषित पेयजल आपूर्ति पर फूंका जीएम जलकल का पुतला

ALLAHABAD: रामबाग के साथ ही मुट्ठीगंज, बहादुरगंज आदि इलाकों में हो रही दूषित पेयजल आपूर्ति के विरोध में मंगलवार को परिवर्तन संस्था के सदस्यों ने रामबाग जलकल कार्यालय के सामने जीएम जलकल का पुतला दहन किया। पेयजल आपूर्ति में सुधार न होने पर आंदोलन का ऐलान किया गया।

सीवर की भी समस्या

संस्था अध्यक्ष मोनू गुप्ता ने कहा कि पेयजल आपूर्ति के साथ ही सीवर की समस्या बनी हुई है। सीवर की सफाई न होने के कारण रामबाग क्षेत्र के कई घरों में सीवर का गंदा पानी जा रहा है। जिसके कारण स्थानीय लोग गंदगी की वजह से परेशान हैं। जबकि सीवर सफाई के लिए लाखों रुपये खर्च हो चुका है। गिरिजेश मिश्रा ने कहा कि शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होती है। पुतला दहन करने वालों में राजेश केसरवानी, नन्हू पंडित, त्रिभुवन सिंह, लल्लू लाल, राजेश विश्वकर्मा, विवेक जायसवाल, हरि सिंह, रमाकांत मिश्रा, पीयूष कुमार, एस कौशल, लल्लू निषाद आदि शामिल रहे।