ऐसी है जानकारी
गौरतलब है कि करण जौहर ने अपना फिल्म निर्देशन में कॅरियर 'कुछ कुछ होता है' (1998) से शुरू किया था। इस फिल्म में शाहरुख ही मुख्य भूमिका में थे। इसके बाद करण ने शाहरुख को 'कभी खुशी, कभी गम' (2001) और 'कभी अलविदा ना कहना' (2006) में निर्देशित किया।

बनी सबसे ज्यादा सफल निर्देशक-अभिनेता की जोड़ी
उसके बाद से दोनों सर्वाधिक सफल निर्देशक-अभिनेता की जोड़ी कहलाने लगे। अब प्रशंसकों को नई फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि 'माय नेम इज खान' के बाद से ही दोनों की राहें अलग हैं। टि्वटर चैट में करण से पूछा गया कि वे शाहरुख को अगली बार कब निर्देशित करने जा रहे हैं तो उनका जवाब था कि बहुत जल्द। उनके साथ फिल्म बनाने के लिए बेताब हैं। इसके आगे जब उनसे पूछा गया कि फिल्म 'दिलवाले' स्टार यानी शाहरुख से उनके रिश्ते कैसे हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि जीवनभर के लिए। इसी चैट में करण ने शाहरुख को मेगास्टार बताया।

बनाएंगे 'स्टूडेंट ऑफ इ ईयर' का सीक्वल
अभी फिलहाल करण जौहर 'ए दिल है मुश्किल' बना रहे हैं। इसमें रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में हैं। इनके अलावा फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा भी नजर आएंगी। फिलहाल किंग खान संग फिल्म को लेकर करण ने इस बात का दावा किया कि वे 2012 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का सीक्वल बनाने की योजना बना रहे हैं। वे अगले दो महीनों में इसका ऐलान कर देंगे। इस फिल्म में करण ने आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन को लॉन्च किया था। करण की यह ऐसी पहली फिल्म थी, जिसमें शाहरुख नहीं थे।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk