-हॉस्पिटल में बिल्डिंग की स्थित जांचने के लिए बनारस और लखनऊ से पहुंची टीम

-बजट मिलने के बाद लगभग पूरा हो चुका है बिल्डिंग रेनोवेशन का काम

>BAREILLY :

डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में मरीजों के लिए अप्रैल से से डायलिसिस की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। हॉस्पिटल में एक साथ दस मरीजों की डायलिसिस हो सकेगी। इसके लिए थर्सडे को लखनऊ के कर्नल जोशी हॉस्पिटल और बनारस के हैरिटेज हॉस्पिटल से टीम पहुंची। टीम ने डायलिसिस यूनिट के लिए तैयार हो रही बिल्डिंग को जल्द से जल्द हैंडओवर करने को कहा है। टीम के साथ हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ। केएस गुप्ता भी मौजूद रहे। वहीं हॉस्पिटल में यूपीएचएसएससी (उत्तर प्रदेश हेल्थ स्ट्रेंथ सिस्टम कमेटी) की भी टीम पहुंची थी।

पीपीपी पर होगा काम

हॉस्पिटल में डायलिसिस यूनिट के लिए पुरानी बिल्डिंग को रेनोवेट कराया जा रहा है। सीएमएस डॉ। केएस गुप्ता ने बताया कि शासन से बिल्डिंग निर्माण के लिए इसी माह 10.50 लाख का बजट जारी कर दिया था, जिससे बिल्डिंग को रेनोवेट करने का काम लगभग पूरा हो चुका है। अप्रैल से डायलिसिस मशीन शिफ्ट करा दी जाएगी। डायलिसिस यूनिट पूरी तरह से पीपीपी मॉडल के तहत चलाई जाएगी। लेकिन अभी शासन ने इसके लिए कोई रेट तय नहीं किया है। उन्होंने बताया कि पीपीपी मॉडल के तहत इस यूनिट को भी बनारस के हेरिटेज हॉस्पिटल की टीम संचालित करेगी। वहीं दूसरी टीम यूपीएचएसएससी की भी पहुंची। टीम ने हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं आदि का जायजा लिया। डायलिसिस यूनिट शुरू होने से मरीजों को काफी फायदा मिलेगा।