ऐसा कहते हैं विशेषज्ञ

इस बारे में विशेषज्ञों का कहना है कि इससे ई-कामर्स कंपनियों को ऑनलाइन ब्रांड को और भी ज्यादा मजबूत करने का अवसर मिलेगा। बता दें कि अपने ब्रांड को अन्य ऑनलाइन ब्रांड से जरा हटके दिखाने के लिए कई ई-कॉमर्स कंपनियों ने ऑफलाइन दुकानें खोलने का काम शुरू भी कर दिया है। इसको लेकर मची होड़ के बारे में प्रॉपर्टी सलाहकार जेएलएल इंडिया के अनुसार इसमें शामिल होने वाली सबसे पहली कंपनी है पेपरफ्राई। इसी कंपनी ने हाल ही में लिकिंग रोड, सांताक्रूज में 1,800 वर्ग फुट जगह को लीज पर लिया है।

रिटेल मॉल्स में खोले गए स्टोर

कुछ इसी तरह से ऑनलाइन की शुरुआत करने वाले आईवयर ब्रांड लेंसकार्ट ने भी इसके बाद में रिटेल मॉल्स में अपने स्टोर खोल लिए। इसके इतर ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी मेक माई ट्रिप भी अपने एक दर्जन से अधिक स्टोर खोल चुकी है। इसके लिए विशेषज्ञों का ये कहना है कि बड़ी संख्या में कंपनियां इस बात को समझ चुकी हैं कि परिधान, चश्में और आभूषण सरीखे उत्पादों के मामले में उपभोक्ताओं की मौजूदगी को स्टोर्स के जरिए और भी ज्यादा बढाया जा सकता है।

यही है वास्तविकता

इस क्रम में आर्टएंडडेकोर्सकाम के संस्थापक एवं सीईओ दिव्यान गुप्ता कहते हैं, वास्तविकता तो सिर्फ यह है कि ऑनलाइन कारोबार अभी भी खुदरा कारोबार की तुलना में काफी सीमित है। अभी भी वो उस पकड़ को नहीं पा सका है, जो खुदरा कारोबार के पास है। शायद यही वजह है कि कंपनियां अब आखिरकार खुदरा दुकानों को खोलकर अपनी उपस्थिति को औरों के बीच और बढ़ाना चाहती हैं।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk