-नौकर-किराएदारों के वेरीफिकेशन के साथ कैरेक्टर सर्टिफिकेट भी मिलेगा ऑनलाइन

-जन सेवा केंद्र से प्रमाण पत्र के लिए देनी होगी 15 रुपए की फीस

<-नौकर-किराएदारों के वेरीफिकेशन के साथ कैरेक्टर सर्टिफिकेट भी मिलेगा ऑनलाइन

-जन सेवा केंद्र से प्रमाण पत्र के लिए देनी होगी क्भ् रुपए की फीस

BAREILLY: BAREILLY: पुलिस अब ई-डिलीवरी के जरिए लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने जा रही है। ई-डिलीवरी के लिए यूपी पुलिस की वेबसाइट व जन सेवा केंद्र के लिए फीस भी निर्धारित कर दी गई है। ई-डिलीवरी सुविधा के लिए पब्लिक को पुलिस दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे। यह सुविधा क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम <पुलिस अब ई-डिलीवरी के जरिए लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने जा रही है। ई-डिलीवरी के लिए यूपी पुलिस की वेबसाइट व जन सेवा केंद्र के लिए फीस भी निर्धारित कर दी गई है। ई-डिलीवरी सुविधा के लिए पब्लिक को पुलिस दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे। यह सुविधा क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम ((सीसीटीएनएस<सीसीटीएनएस) ) के जरिए दी जाएगी। शासन के निर्देश पर पुलिस ने ई-डिलीवरी की रेट निर्धारित की है।

वेबसाइट पर जाकर करना होगा क्लिक

ई-डिलीवरी के लिए पब्लिक को यूपी पुलिस की वेबसाइट पर जाकर क्लिक करना होगा। यहां पर सिटीजन सर्विस के कॉलम में जाकर लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने वाले को दिए गए ऑप्शन पर अप्लाई करना होगा। सामान खोने की भी ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करा सकेंगे। ऑनलाइन किराएदारों व नौकरों का वेरिफिकेशन करा सकेगा। यहां से कैरेक्टर सर्टिफिकेट के लिए भी अप्लाई कर सकेगा। इवेंट परफॉरमेंस के रिक्वेस्ट भी अप्लाई कर सकेगा। धरना-प्रदशर्न या हड़ताल की रिक्वेस्ट के लिए भी अप्लाई कर सकेगा, जिसके बाद संबंधित अधिकारी या थाना प्रभारी के पास आवेदन पहुंचेगा और फिर आवेदन करने वाले को प्रमाण पत्र या एफआईआर मिल जाएगी।

यह लगेंगे चार्जेज

सर्विस पुलिस पोर्टल जन सेवा केंद्र

खोया-पाया 0 क्भ्

एफआईआर के लिए शिकायत करना 0 क्भ्

चरित्र प्रमाण पत्र के लिए भ्0 म्भ्

किराएदार-नौकर वेरीफिकेशन भ्0 म्भ्

पुलिस वेरीफिकेशन भ्0 म्भ्