यूपी कॉप ऐप की बढ़ती जा रही है लोकप्रियता

ऐप के जरिए अब तक 40 एफआईआर हो चुकी हैं दर्ज

15 लाख रिकार्ड डाटाबेस के साथ बनाया गया है सबसे बड़ा ऐप

meerut@inext.co.in

MEERUT :  यूपी पुलिस के यूपी कॉप ऐप की लांचिंग को कुछ ही समय बीता है, लेकिन इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। एएसपी क्राइम सतपाल आंतिल ने बताया कि इस ऐप से लोगों को काफी फायदा हो रहा है इसलिए अब तक डेढ़ लाख लोग इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं। यही नहीं लोग घर बैठे अपनी डिजिटल एफआईआर या कहें कि ई-एफआईआर दर्ज करवा रहे हैं। यही नहीं अब तक इस ऐप के माध्यम से 40 लोग अपनी एफआईआर भी दर्ज करा चुके हैं। जिनकी जांच चल रही और केस का अपडेट लोगों को ऑनलाइन पता लग रहा है।

 

यूपी कॉप ऐप पर सुविधाएं

गाडि़यों की चोरी की रिपोर्ट

लूट की घटनाएं की रिपोर्ट

मोबाइल स्नेचिंग की रिपोर्ट

बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट

साइबर अपराध की रिपोर्ट

नौकरों का सत्यापन

चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन

कर्मचारी का सत्यापन

धरना-प्रदर्शन व समारोह के लिए परमिशन

फिल्म शूटिंग के लिए परमिशन

 

27 सुविधाएं ऑनलाइन

इसके अलावा पुलिस से संबंधित कुल 27 जनोपयोगी सुविधाओं के लिए नहीं लगाने होंगे थानों के चक्कर। यही नहीं जो दस्तावेज जिलाधिकारी के यहां से जारी होते हैं, उसके लिए भी ऐप को ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से जोड़ा गया है।

 

एफआईआर की कापी ई-मेल पर

कई केसों के त्वरित कार्रवाई के लिए एफआईआर की सुविधा शुरू की गई है। संबंधित पुलिसकार्मियों के डिजिटल हस्ताक्षर के साथ पीडि़त को एफआईआर की कॉपी उसके ई-मेल पर उपलब्ध करा दी जाती है।

 

गिरफ्तारी का विवरण

इस ऐप के जरिए एक आम नागरिक भी बीते 24 घंटे में किसी जिले या थानाक्षेत्र में हुई गिरफ्तारी का विवरण देख सकता है।

 

15 लाख रिकार्ड डाटाबेस

ये ऐप 15 लाख रिकॉर्ड डाटाबेस के साथ देश का सबसे बड़ा ऐप कहा जा रहा है। जिस पर दर्ज होने वाली हर सूचना को क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्किंग सिस्टम (सीसीटीएनएस) से जोड़ा गया है।