RANCHI: झारखंड के सिविल बार एसोसिएशन के प्रशासनिक भवन में सोमवार को बार काउंसिल ऑफ झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष राजीव रंजन ने ई-लाइब्रेरी का शुभारंभ किया। उन्होंने कंप्यूटर के माध्यम से कानून और फैसले की जानकारी लेने की बात अधिवक्ताओं से कहीं। उन्होंने कहा कि जब पूरा समाज हाईटेक हो रहा है, तो अधिवक्ता क्यों नहीं। उन्होंने बताया कि संशोधन से लेकर हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के फैसले चंद मिनटों में अधिवक्ताओं को मिल सकेंगे। सिविल बार एसोसिएशन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सामाजिक समस्याओं के निराकरण के लिए अधिवक्ताओं को संघर्ष करना चाहिए। बार काउंसिल उनके साथ है।

ऑनलाइन हुए महत्वपूर्ण फैसले

अब अधिवक्ताओं को कानून की जानकारी ई-लाइब्रेरी के माध्यम से मिलेगी। इसके माध्यम से वर्ष क्9भ्0 से लेकर अब तक के महत्वपूर्ण फैसलों के बारे में ऑन लाइन जानकारी ले सकेंगे। इनॉग्रेशन के मौके पर झारखंड बार काउंसिल के अध्यक्ष राजीव रंजन, बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य नीलेश अग्रवाल, मेंबर हेमंत सीकरवार, एसएस ओझा, एडवोकेट एके कश्यप, रांची जिला बार एसोसिएशन के लालमुनी साहू, सचिव रोहित रंजन प्रसाद तथा पुस्तकालय अध्यक्ष भरत चंद्र महतो समेत कई अधिवक्ता उपस्थित थे।