पहली बार पकड़े गए आरोपी, तीनों को जेल भेजा

बरामद हुई लूटी गई 10 ई-रिक्शा, जिनकी कीमत करीब 12 लाख रूपये

Meerut। बेहोश करके लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से लूटी गई 10 ई-रिक्शा भी बरामद हुई हैं, जिनकी कीमत लगभग 12 लाख रुपये बताई जा रही है। पांच ई-रिक्शा के मालिक मिल गए हैं, जबकि बाकी की तलाश की जा रही है। एक आरोपी मेडिकल स्टोर पर भी काम करता था। यही बेहोशी की दवाइयां देता था। अब पुलिस मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई करने जा रही है।

प्रेसवार्ता में खुलासा

पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि नौचंदी थाना पुलिस एसपी सिटी रणविजय सिंह के आदेश पर मंगलवार शाम भूरेशाह मस्जिद के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो ई-रिक्शा में तीन युवक आते दिखाए दिए। पुलिस ने तीनों से पूछताछ की। वह ई-रिक्शा के बारे में सही जानकारी नहीं दे पाए। इसके बाद पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम श्यामनगर निवासी वसीम, सद्दाम और मोहम्मद फैसल बताए। आरोपियों ने बताया कि वह लोगों को बेहोश करके ई-रिक्शा लूटते हैं। तीनों की निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 10 ई-रिक्शा बरामद कीं।