- सीबीएसइ स्कूलों में बिजली बचाने पर मिलेगा एक्स्ट्रा मा‌र्क्स

- बिजली बचाने पर मिले मा‌र्क्स को जोड़ा जाएगा एफए-3 में

PATNA : सीबीएसई अपने स्टूडेंट्स की एक्स्ट्रा एक्टिविटी को लेकर बराबर कुछ न कुछ नया करता रहा है। इसी कड़ी में अब एक नायाब पहल करने जा रहा है। इसके तहत जो स्टूडेंट जितनी बिजली बचाएगा उसे उतने मा‌र्क्स मिलेंगे। घर से लेकर स्कूल और फिर बाहर तक एनर्जी बचाने पर मा‌र्क्स दिए जाएंगे। ये मा‌र्क्स स्टूडेंट्स के एक्स्ट्रा करिकुलम में जुड़ेगा। इतना ही नहीं मा‌र्क्स के साथ-साथ स्टूडेंट्स को इनाम भी दिए जाएंगे। सोशल वर्क में स्टूडेंट्स का अधिक से अधिक पार्टिसिपेशन हो, इसके लिए सीबीएसई देश भर में ऐसे कुछ कांपटीशन आयोजित कर रहा है जिसके मा‌र्क्स से स्टूडेंट्स को ना सिर्फ कांपटीशन में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा, बल्कि उन्हें फाइनल एग्जाम के रिजल्ट में भी हेल्प मिलेगी। पहली बार सीबीएसई ऐसी कांपटीशन आयोजित कर रहा है। इसमें मा‌र्क्स के साथ इनाम का भी फायदा स्टूडेंट को मिलेगा। इसी को लेकर सीबीएसई एनर्जी कंजर्वेशन पर पेटिंग कांपटीशन का आयोजिन करने जा रहा है। स्कूल लेवल के बाद स्टेट और फिर नेशनल लेवल तक यह कांपटीशन आयोजित की जाएगी। इसमें शामिल होने वाले तमाम स्टूडेंट्स को मिलने वाले ग्रेड के अनुसार मा‌र्क्स दिए जाएंगे।

दो कैटेगरी में बांटे गए स्टूडेंट्स

पेंटिंग कांपटीशन में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को दो कैटेगरी में रखा गया है। कैटेगरी फ‌र्स्ट में क्लास फोर्थ से सिक्स क्लास के स्टूडेंट्स शामिल होंगे। वहीं सेकेंड कैटेगरी में 7वीं से 9वीं तक के स्टूडेंट को शामिल किया जाएगा। दोनों कैटेगरी के लिए अलग-अलग टॉपिक रखा गया है। इस कांपटीशन में स्टेट लेवल और नेशनल लेवल पर भी स्टूडेंट्स को इनाम दिए जाएंगे। स्टेट लेवल पर जहां बीस हजार इनाम की राशि रखी गयी है वहीं नेशनल लेवल पर एक लाख रुपए फ‌र्स्ट प्राइज पाने वाले को मिलेगा। इस कांपटीशन में शामिल होने के लिए हर स्कूल को स्कूल के नाम के साथ स्टूडेंट का नाम लिख कर सीबीएसई को भेजना होगा।

फ‌र्स्ट कैटेगरी के लिए टॉपिक

- सेव एनर्जी, सिक्योर योर लाइफ

- बिजली बचाओ, प्रकाश बढ़ाओ

सेकेंड कैटेगरी के लिए टॉपिक

- ग्लोबल बर्निग बन रहा ग्लोबल वार्मिग

- सही बनाओगे तो सही पाओगे

- ऊर्जा बचत की संस्कृति का करें विकास, उज्ज्वल होगा भविष्य और घर-घर प्रकाश

इस तरह होगी कांपटीशन की डेट

स्कूल लेवल कांपटीशन फ्0 सितंबर तक

- स्कूल लेवल कांपटीशन में फ‌र्स्ट कैटेगरी और सेकेंड कैटेगरी दोनों से भ्0-भ्0 पेटिंग को चुना जाएगा।

- स्कूल लेवल कांपटीशन दो घंटे का होगा।

- कांपटीशन के बाद स्कूल के प्रिंसिपल तमाम पेटिंग में से दो बेस्ट पेटिंग को स्टेट लेवल के लिए सेलेक्ट करेंगे।

स्टेट लेवल कांपटीशन क्भ् नवंबर तक

- स्टेट लेवल कांपटीशन में स्कूल लेवल में चुने गए स्टूडेंट्स ही शामिल होंगे, इसमें दोनों ही कैटेगरी से ख्भ्-ख्भ् पेटिंग को सेलेक्ट जाएगा।

- स्टेट लेवल कांपटीशन में आन द स्पॉट पेटिंग बनाना होगा।

- इसके लिए हर स्टूडेंट को एक हजार रुपए की राशि फी के तौर पर जमा करनी होगी।

- इसका आयोजन सीबीएसई के नोडल ऑफिस में किया जाएगा। आने-जाने का खर्च बोर्ड की ओर से स्टूडेंट को दिया जाएगा।

नेशनल लेवल कांपटीशन क्ख् दिसंबर

- नेशनल लेवल पर कांपटीशन में फ‌र्स्ट, सेकेंड और थर्ड का सेलेक्शन दोनों कैटेगरी से होगा। नेशनल लेवल का आयोजन दिल्ली में होगा।

- नेशनल लेवल कांपटीशन भी दो घंटे का होगा।

- इस कांपटीशन का रिजल्ट क्ब् दिसंबर को निकल जाएगा।

कांपटीशन में इस बार होगा नया

- इस कांपटीशन में स्कूल लेवल पर हर स्टूडेंट को शामिल होना होगा।

- स्कूल लेवल पर पहले दो विनर्स को हर स्कूल से स्टेट लेवल कांपटीशन में शामिल होने का मौका मिलेगा।

कैटेगरी स्टेट लेवल प्राइज

फ‌र्स्ट प्राइज - ख्0 हजार

सकेंड प्राइज - क्भ् हजार

थर्ड प्राइज - भ् हजार

कांसोलेशन प्राइज - ख्भ्00 रुपए

सेकेंड स्टेट लेवल प्राइज

फ‌र्स्ट प्राइज - ख्0 हजार

सेकेंड प्राइज - क्भ् हजार

थर्ड प्राइज - भ् हजार

कांसोलेशन प्राइज - ख्भ्00 रुपए

केटेगरी नेशनल लेवल प्राइज

फ‌र्स्ट प्राइज - क् लाख

सेकेण्ड प्राइज - भ्0 हजार

थर्ड प्राइज - ख्भ् हजार

कांसोलेशन प्राइज - क्0 हजार

अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर कॉल करें

0क्क्-ख्फ्ख्फ्क्ख्ब्