डाक विभाग की रिटेल सर्विस जैसे बिल, टैक्स, फाइल कलेक्शन, पेमेंट सर्विसेज भी करा सकते हैं

Meerut। अब आप अपने घर या दुकान से ही डाकघर चला सकते हैं। इसके लिए डाक विभाग 'फ्रैंचाइजी फामूर्ला' लेकर आया है। यह फ्रैंचाइजी कोई भी व्यक्ति ले सकता है। डाकघर की फ्रैंचाइजी लेकर आप लोगों को मनी आर्डर, रजिस्ट्री व स्पीड पोस्ट की सुविधा भी दे पाएंगे।

डाकघर देगा कमीशन

इसके अलावा डाक विभाग की रिटेल सर्विस जैसे बिल, टैक्स, फाइल कलेक्शन, पेमेंट सर्विसेज भी करा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की ओर से कमीशन भी निर्धारित किया गया है। इसकी फ्रैंचाइजी लेने के लिए कैंट स्थित डाकघर में डाक अधीक्षक कार्यालय से फार्म लेकर लेना होगा। इसके बाद फार्म भरकर देने पर डाकघर द्वारा एक नंबर दिया जाएगा। डाकघर की फ्रैंचाइजी लेने के लिए दस हजार रुपये की सिक्योरिटी फीस जमा करानी होगी। इसमें डाकघर की यह शर्त है कि जहां फ्रैंचाइजी खुली जा रही है उसके तीन किलोमीटर दायरे तक कोई भी डाकघर नहीं होना चाहिए।

यह सुविधा ज्यादातर देहात क्षेत्रों के लिए है, जहां लोगों को डाकघर की कोई सुविधा नहीं मिल पाती है।

पीडी रैगर

डाक अधीक्षक, मेरठ