- 3 साल में ही ऑन काउंटर कमाई का दिख रहा असर

- 18 से 20 करोड़ रुपए का कलेक्शन 15 करोड़ पर सिमटा

- 2014-15 में 18 करोड़ 78 लाख रुपये की ऑन काउंटर थी कमाई

- 2016-17 में कमाई घटकर 15 करोड़ 55 लाख रुपए के करीब पहुंची

- 3,61,198 थी 2014-15 में टिकट काउंटर से रिजर्वेशन कराने वालों की संख्या

- 2,85,844 पर सिमट गई 2016-17 में यह संख्या

- 1 लाख घटी प्रतिदिन ऑन काउंटर रिजर्वेशन कमाई

- 30 लाख रुपये की प्रतिमाह आई आमदनी में कमी

मेरठ। ऑनलाइन रिजर्वेशन का असर सिटी स्टेशन के टिकट काउंटर की कमाई पर पड़ रहा है। जिसका असर यह है कि टिकट काउंटर की कमाई एक लाख रुपये प्रतिदिन कम हो गई है। तीन साल पहले करीब 18 से 20 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने वाले मेरठ सिटी स्टेशन का रिजर्वेशन काउंटर इस साल 15 करोड पर सिमट गया।

वर्जन-

ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया आसान हो गई है। स्मार्टफोन से रिजर्वेशन की प्रक्रिया और ज्यादा आसान है.इसलिए ऑन काउंटर बुकिंग में कमी आना स्वभाविक है। लेकिन स्टेशन की सालाना आमदनी का टारगेट इससे प्रभावित हो रहा है।

- आरपी शर्मा, स्टेशन अधीक्षक