फतेहगंज पश्चिमी में एनएच 24 के किनारे खड़ी ट्राली से टकराई बाइक

बरेली से तीनों जा रहे मिलक रामपुर वापस, तीसरा साथी गंभीर

BAREILLY: ईयरफोन लगाकर बाइक चलाने से दो स्टूडेंट की जान चली गई और तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. युवकों की बाइक रोड साइड खड़ी ट्राली में जा घुसी. हादसा फतेहगंज पश्चिमी में नेशनल हाइवे पर पट्टी के पास हुआ. पुलिस ने घायल को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया है. एक साथ हादसे के परिजनों में कोहराम मच गया है.

जेटकिंग और बीसीए के स्टूडेंट

मृतकों की पहचान ख्ख् वर्षीय जयप्रकाश पुत्र सोमपाल और ख्0 वर्षीय हरिवंश पुत्र रामदास के रूप में हुई है. दोनों मिलक, रामपुर के रहने वाले थे. जयप्रकाश बरेली में जेटकिंग से पढ़ाई कर रहा था. वहीं हरिवंश बीसीबी से बीसीए की पढ़ाई कर रहा था. हादसे में घायल सुमित लैपटाप ठीक करता है. तीनों बाइक से घर वापस जा रहे थे. बताया जा रहा है कि जयप्रकाश बाइक चला रहा था.

पीछे से घुसे ट्राली में

पुलिस के मुताबिक पट्टी में हाइवे के किनारे खाली ट्राली खड़ी हुई थी. इसी ट्राली में बाइक जाकर पीछे से टकरा गई. जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. बाइक चलाने वाले युवक के कान में ईयरफोन लगा हुआ था. तीनों बेहोश थे जिसके चलते उन्हें तुरंत डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल भेजा गया लेकिन दो की मौत हो गई. तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है.

हाइवे पर पट्टी के पास खड़ी ट्राली में बाइक टकराई है. दो युवकों की मौत हो गई. तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है.

अखिलेश यादव, एसएचओ फतेहगंज पश्चिमी