-चौड़ीकरण के लिए खोदी गई सड़क और पटरी बन गई होती तो नाली में बह जाता बारिश का पानी

ALLAHABAD: बारिश के पहले कुंभ मेला के लिए चल रहे सड़क चौड़ीकरण के साथ ही सीवर लाइन बिछाने का काम पूरा न होने पर पूरा शहर एडीए, नगर निगम और गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई को कोस रहा है। जबकि हकीकत ये है कि इन विभागों द्वारा पूरे शहर में जगह-जगह की गई खोदाई और उसके बाद फाइनल टच न दिए जाने के कारण ही भूमिगत जल स्तर रिचार्जिग का लेवल काफी बढ़ गया है।

वॉटर लेवल हुआ रीचार्ज

हर साल बारिश के बाद जगह-जगह हुए जलभराव को निकलने में जहां घंटों लग जाता था या फिर एक-दो दिन का समय लगता था। वहीं बुधवार की रात कुछ घंटों में ही पूरा पानी निकल गया। वहीं नाला और नालियों के जरिये पानी नदी में पहुंचा जरूर। लेकिन बड़ी मात्रा में पानी वाटर रिचार्ज भी हुआ। जिसमें खोदकर छोड़ी गई दलदल वाली थुलथुली सड़क ही मददगार साबित हुई।