नासा ने जारी किया यह अनोखा वीडियो

कानपुर। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने अपने वर्ल्ड वाइड ट्रैकिंग टूल्स की मदद से प्राप्त सालों पुरानी सैटेलाइट इमेजेस और डेटा के आधार पर 2 मिनट 17 सेकेंड का एक ऐसा वीडियो बनाया है, जिसमें आप पूरी धरती के अलग-अलग हिस्सों में आश्चर्यजनक रूप से बदलते मौसम को देख और महसूस कर पाएंगे। NASA Goddard के ऑफीशियल फेसबुक अकाउंट पर जारी किए गए इस वीडियो में धरती के मौसम में आते नाटकीय बदलावों को बहुत ही बेहतरीन तरीके से हाईलाइट करके दिखाया गया है। साथ ही मौसम के बदलाव के चलते कई तरह की प्राकृतिक आपदाओं और दुर्घटनाओं को भी इस वीडियो में खास ग्राफिक द्वारा दर्शाया गया है। नासा द्वारा धरती के मौसम को लेकर जारी किया गया यह वीडियो उलटे क्रम में चलता है, यानी आज से लेकर 20 साल पहले तक मौसम में आए बदलाव और उससे जुड़ी घटनाओं को भी देखकर धरती के बारे में बहुत कुछ समझ पाएंगे।

 

नासा के Terra और Aqua सैटेलाइट्स की मदद से दिखा मौसम का ये हाल

स्पेस डॉट कॉम ने नासा के हवाले से बताया है कि नासा ने साल 1999 और 2000 में स्पेस में छोड़े गए टेरा और एक्वा सैटेलाइट्स द्वारा धरती के मौसम का गहन विश्लेषण किया। इन सैटेलाइट्स के मिली इमेजिंग और डाटा के आधार पर नासा ने साल 2000 से लेकर 2018 तक के मौसम में आए बदलावों को का एक पूरा टाइम लैप्स सीक्वेंस वीडियो बनाया है। नासा ने इस काम के लिए मॉडरेट रिजॉल्यूशन इमेजिंग स्पेक्ट्रोरेडियोमीटर इंस्ट्रूमेंट का इस्तेमाल किया है। इस वीडियो में दिल्ली से लेकर कनाडा तक पिछले 20 साल के दौरान मौसम ने क्या क्या रंग दिखाए, यह सब कुछ बेहतर ढंग से देखा और समझा जा सकता है। इस वीडियो में साफतौर पर यह महसूस किया जा सकता है कि कि ग्लोबल वार्मिंग समेत तमाम प्राकृतिक कारणों के चलते हैं दुनिया भर का मौसम कितनी तेजी से बिगड़ता चला जा रहा है।

 

 

यह भी पढ़ें:

इस कंपनी ने पब्लिक के लिए उतारी उड़ने वाली कार! सिर्फ 1 घंटे की ट्रेनिंग से उड़ा सकेंगे लोग

धरती का 'एक दिन' पहले सिर्फ 18 घंटे का था, अब 24 का हो गया है, यह कारस्तानी अपने चांद की है?

खीरा देखकर डर से उछल जाने वाली बिल्लियां तो बहुत देखीं, पर इसकी सच्चाई आज पता चली

Technology News inextlive from Technology News Desk