VARANASI : बनारस में आए भूकम्प के झटकों से शहर में मौजूद राष्ट्रीय धरोहरों को कोई खतरा नहीं पहुंचा है, सभी धरोहर सेफ हैं। गुरुवार को पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने सारनाथ स्थित ऐतिहासिक धमेख, चौखंडी स्तूप सहित नगर केक्फ् प्राचीन धरोहरों का बारीकी से निरीक्षण किया। तीसरी सदी ईसा पूर्व से लेकर क्ख्वीं सदी तक के अवशेष धरोहरों में कोई दरार पड़ने या ईट खिसकने का कोई साक्ष्य नहीं मिला। इस दौरान मौसम या अन्य कारणों से कमजोर दीवार या अन्य अवशेष दिखाई दिए उनकी रिपोर्ट तैयार की गयी है। सभी के मरम्मत के लिए कार्ययोजना बनाकर विभागीय कार्यालय नई दिल्ली भेजने का डिसीजन लिया गया है।