- भूकंप के झटके के बाद अधिवक्ता सभागार की फट गई थी दीवार

- तहसील में घंटों मची रही अफरा तफरी

SORAON (12 May, JNN): भूकंप के झटकों ने एक बार फिर से इलाहाबादियों को हिला कर रख दिया। शहर की बात छोडि़ए रूरल एरियाज में भी लोग दशहत में आ गए। खौफ इस बात का भी था कि कहीं इस झटके के बाद फिर से झटका न मिले। जिसके कारण गांवों में भी अफरातफरी का माहौल बना रहा।

दीवार और बारजे में दरार

सोरांव तहसील में भूकंप से अधिवक्ता सभागार की दीवार में दरार आ गई। साथ ही छत का बारजा भी दर्रा उठा। दरार देखकर एडवोकेट भी घबरा गए। भूकंप के झटके महसूस करने के बाद बाहर की ओर भागे अधिवक्ता दीवार में दरार देखकर सभागार में लौटने की हिम्मत नहीं जुटा सके। अधिवक्ताओं में इस बात का डर समा गया गया कि कहीं अगले झटके में ये दीवार गिर न जाए।

पल पल की लेते रहे जानकारी

कुछ इसी तरह का नजारा गंगापार से लेकर यमुनापार के हर एरिया में रहा। गांव के लोग भी टीवी पर चिपके रहे और एक दूसरे को फोन करके अपना हाल जानने की कोशिश की। कुछ लोगों की निगाहें टीवी पर लगी रही। हर कोई यही देखना चाह रहा था कि इस बार भूकंप के झटके में कहां पर बड़ी अनहोनी हुई है।