हो सकती है माइग्रेन की समस्या

भूकंप के आने के बाद अक्सर लोगों को माइग्रेन की समस्या का शिकार होते देखा जाता है. जहां कुछ लोग इस भयंकर दर्द से कुछ मिनटों में मुक्त हो जाते हैं तो वहीं कुछ लोगों को यह दर्द काफी देर परेशान कर सकता है. दरअसल भूकंप के दौरान इलेक्ट्रोमेग्नेटिक फोर्सवेव्ज रिलीज होती हैं. ऐसे में हमारा शरीर इन वेव्ज को हैंडल नहीं कर पाता है जो माइग्रेन के रूप में दिखाई देता है.

ना पालें भूकंप फोबिया

भूकंप के तुरंत बाद आपने अक्सर अपने सहयोगियों और दोस्तों को फोन करते हुए देखा होगा. इसके साथ ही लोगों में भूकंप के प्रति डर साफतौर पर देखा जाता है. ऐसे में अगर आपके आसपास कोई भूकंप को लेकर डर फैला रहा है तो उसे तुरंत रोकें. अगर आपको भूकंप में त्रासदी की तस्वीरें देखकर डर लग रहा है तो उन तस्वीरों को देखने से बचें. क्योंकि भूकंप को लेकर डरने से आप भूकंप फोबिया का शिकार हो सकते हैं. इसमें आपको भूकंप के नाम से ही डर लगने लगेगा.

हार्टअटैक भी है संभव

कई बार देखा जाता है कि दिल के कमजोर लोग भूकंप के डर से हार्ट अटैक का शिकार हो जाते हैं. ऐसे लोगों को भूकंप जैसी आपदाओं को समझने की कोशिश करनी चाहिए. इसके साथ ही इनके कारणों को समझना चाहिए.

inextlive from News Desk