KANPUR:

आईआईटी कैंपस स्कूल में ब् से क्0 साल की उम्र वाले बच्चे पढ़ते हैं। स्कूल चल रहा था तभी अचानक हालाडोला आ गया। स्कूल की प्रिंसिसपल ने अचला जोशल ने बताया कि बच्चों को जानकारी दे दी गई है जैसे ही अर्थक्वैक आएगा वह चुपचाप मैदान में चले जाएंगे। क्लास फिफ्थ में इंग्लिश की क्लास चल रही थी। रुचिका मैम पढ़ा रही थीं तभी धरती कांपने लगी बच्चों को समझने में देर नहीं लगी कि भूकंप आ गया है। सभी क्लास के बच्चे मैदान में आ गए फिर क्लास नहीं लगीं। पेरेंट्स के आते ही बच्चों को उनके सुपुर्द कर दिया गया। हालांकि कुछ बच्चे तो रोने लगे लेकिन ज्यादातर बच्चे मैदान में आपस में खेलते रहे।

एक्टिविटी क्लास चल रही थी अचानक कंपन हुआ तो समझ में आ गया तुरंत बच्चों को लेकर बाहर आ गई

सुमन उपाध्याय, टीचर

जिस टाइम भूकंप आया तो उस टाइम क्लास वन के बच्चों को पढ़ा रही थी। जब शोर मचा ता जानकारी मिली की भूकंप आया।

अपराजिता विश्वास, टीचर

स्टाफ रूम में बैठी कापी चेक कर रही थी। इसी बीच सिर चकराने लगा तो लगा कि बीपी बढ़ गया है।

अन्नपूर्णा कुशवाहा, टीचर

जिस टाइम अर्थक्वैक आया उस समय ऑफिस वर्क कर रही थी। लेकिन जैसे ही जानकारी मिली बच्चों को लेकर मैदान में आ गई।

सुरभि आनंद, ऑफिस स्टाफ