5.6 तीव्रता थी भूकंप की
भूकंप विज्ञानियों ने बताया कि भूकंप टोक्यो के 44 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपूर्व में 50 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था. वहीं अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएस जीएस) ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 5.6 थी. जापानी भू-वैज्ञानिकों ने कहा कि भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है. भूकंप के आरंभिक झटके के बाद एक मिनट से अधिक समय तक इमारतों में इसका प्रभाव महसूस किया गया.
    
नहीं मिला कुछ भी असामान्य होने का संकेत  
फुकुशिमा परमाणु संयंत्र के बारे में कहा गया है कि यहां कुछ भी असामान्य होने का संकेत नहीं मिला. वर्ष 2011 में आई सुनामी के बाद यह संयंत्र तबाह हो गया था. प्रवक्ता कीसुक मुराकामी ने बताया कि भूकंप के कारण फुकुशिमा दायची परमाणु संयंत्र में कोई भी असामान्य घटना नहीं देखी गई है. जापान अटामिक पॉवर कंपनी ने कहा कि भूकंप के केंद्र के सबसे नजदीक स्थित तोकाई नंबर 2 पॉवर स्टेशन में किसी तरह की समस्या का कोई संकेत नहीं दिखा है.

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk