सुबह 8 बजे हिली धरती

सुबह 8.5 बजे भूकंप के झटके से हिमाचल के शिमला, चंबा, लाहौल-स्फीती और कांगड़ा जिले हिल गए. इस हल्के भूकंप का केंद्र कांगड़ा था. जम्मू-कश्मीर के डोडा, भद्रवाह और किश्तवाड़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए. यहां भूकंप का केंद्र किश्तवाड़ था. पंजाब के जालंधर और चंडीगढ़ में भूकंप के झटके सात सेकेंड तक महसूस किए गए. यहां लोगों में दहशत फैल गई.

पहले भी आ चुके हैं भूकंप

इन राज्यों में पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. श्रीनगर स्थित भारतीय मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने बताया कि बीते करीब तीन महीने से यहां भूकंप के हल्के और मध्यम झटके महसूस किए जा रहे हैं. इसके पीछे की वजह पता करने की कोशिश की जा रही है.

National News inextlive from India News Desk