- पिथौरागढ़ जिले में बेरीनाग के पास थार्प में भूकंप का एपिसेंटर

- रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.7, नुकसान की सूचना नहीं

DEHRADUN: अफगानिस्तान के हिंदूकुश रीजन में भूकंप के ठीक ख्ब् घंटे बाद सोमवार को उत्तराखंड की धरती फिर हिली। भूकंप का एपिसेंटर पिथौरागढ़ जिले में बेरीनाग के पास थार्प में बताया जा रहा है, रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता फ्.7 थी, और इसकी गहराई क्0 किलोमीटर बताई जा रही है। जिले में कहीं भी किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।

ब्.क्फ् बजे आया भूकंप

स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट एंड मिटिगेशन सेंटर के अनुसार भूकंप के झटके केवल पिथौरागढ़ जिले में ही महसूस किए गए। भूकंप के झटके चार बजकर छह मिनट और क्फ् सेकेंड पर महसूस किए गए। भूकंप के दौरान लोग घरों से निकलकर बाहर आ गए। भूकंप से लोग दहशत में हैं। राज्य मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार भूकंप का एपिसेंटर पिथौरागढ़ में अक्षांश ख्9.8 डिग्री उत्तर और देशांतर 80.क् डिग्री पूरब में था, इसकी तीव्रता फ्.7 थी। लिहाजा, इससे नुकसान की संभावना न के बराबर है। स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट एंड मिटिगेशन सेंटर ने पिथौरागढ़ के डीएम के हवाले से बताया कि भूकंप से जिले में कहीं भी किसी नुकसान की सूचना नहीं है।