फुकुशिमा एनर्जी सेंटर को कोई नुकसान नहीं

इस घटना में किसी के हताहत होने की खबरें नहीं हैं. जापान के मौसम विभाग ने जानकारी दी कि नॉर्थ ईस्ट तट परमियागी स्टेट के इशिनोमाकी और दूसरी जगहों पर 20 सेंटीमीटर तक की सुनामी लहरें आई. विभाग ने इस इलाके में कई कोस्टल तटों को खाली करने की वॉर्निंग दी है. जापान के पब्लिक ब्रॉडकास्टर एनएचके के मुताबिक, भूकंप के कारण इस इलाके में फुकुशिमा दाइची एटम एनर्जी सेंटर में किसी भी तरह की नुकसान की कोई खबर नहीं है. जापान के भूकंप पैमाने पर यह मीडियम इंटेंसिटी का भूकंप है जिसके कारण कोई बड़ा नुकसान होने का खतरा नहीं है.

तीन साल पहले सुनामी से हजारों लोग मारे गए थे

भारतीय मौसम विभाग द्वारा जारी एक स्टेटमेंट के मुताबिक, भूकंप का केन्द्र उत्तर में 37.1 डिग्री और पूर्व में 142.3 डिग्री दूर दस किलोमीटर गहराई में था. तीन साल पहले मार्च 2011 में जापान के कोस्टल इलाकों में सुनामी आने के बाद फुकुशिमा दाइची एनर्जी सेंटर को काफी नुकसान पहुंचा था. इसमें करीब 19 हजार लोग मारे गए थे.

International News inextlive from World News Desk