-एक अन्य गम्भीर रूप से घायल

-सैटरडे को आए भूकम्प से हिल गया था पूरा मकान

-सैटरडे को छज्जा के नीचे बैठे थे घर वाले

गुलडि़या: भूकम्प से घर की चूलें क्या हिलीं छज्जा गिरने से दादी और नातिन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी। घटना से गांव मे हाहाकर मच गया है।

बचने का मौका भी न मिला

संडे की शाम करीब आठ बजे सिरौली इलाके के गांव रूखाड़ा में राजवीर के घर यह घटना हुई। बताते हैं कि भूकंप से राजवीर का मकान पूरी तरह से हिल गया था। शाम के वक्त परिवार के लोग बैठे थे की राजवीर की मां रूपदेई एवं भतीजी काजल के ऊपर छज्जा ढह गया। आनन-फानन में ग्रामीणों ने छज्जा का मलबा हटाया तब तक काजल 10 वर्षीय दम तोड़ चुकी थी। छज्जे की चपेट में राजवीर की एक भांजी भी चोटहिल हो गई है।