83 स्कॉयर किलोमीटर बढ़ा है

स्टेट में यह एरिया 83 स्कॉयर किलोमीटर बढ़ा है, जिसमें 67 स्कॉयर किलोमीटर केवल ईस्ट सिंहभूम में ही बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इससे उत्साहित डीएफओ करमा जिंपा भूटिया कहते हैैं यह पूरे डिपार्टमेंट के लिए इंकरेजिंग है। सभी के कलेक्टिव एफर्ट से ऐसा पॉसिबल हो पाया।

निकाली गई प्रभात फेरी
21 मार्च को फॉरेस्ट्री डे के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर ईस्ट सिंहभूम फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की ओर से कई प्रोग्राम ऑर्गेनाइज किए गए। फ्राइडे को नॉर्दन टाउन एरिया में स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। मौके पर रिजनल चीफ फॉरेस्ट कंजर्वेटर केके चटर्जी, फॉरेस्ट कंजर्वेटर जमशेदपुर सर्किल सत्यजीत सिंह, फॉरेस्ट कॉरपोरेशन डीएम कृष्णा प्रसाद आदि प्रेजेंट थे।

घोड़ाबांधा थीम पार्क होगा हाईटेक
सिटी में फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की ओर से बनाया गया थीम पार्क आनेवाले दिनों में हाईटेक होगा। डीएफओ ने बताया कि यहां डिपार्टमेंट द्वारा लोगों के लिए कैफेटेरिया और अट्रैक्टिव लाइटिंग अरेंजमेंट किए जाएंगे। यह जमशेदपुरआईट्स के लिए न्यू हॉट स्पॉट होगा, जहां लोग फैमिली के साथ इंज्वॉय कर सकेंगे।

यूथ को जोडऩे की कोशिश
फ्राइडे को जेआरडी स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स में वन डे फूटबॉल टूर्नामेंट ऑर्गेनाइज किया गया, जिसमें डिपार्टमेंट के अलावा रूरल एरिया के फूटबॉल क्लब ने भी पार्टिसिपेट किया। डीएफओ ने बताया कि ऐसे टूर्नामेंट आनेवाले दिनों में ऑर्गेनाइज किए जाएंगे।

मेंबर्स को मिलेगा रोजगार
फॉरेस्ट डिपार्टमेंट सेल्फ हेल्प ग्रुप बना कर रूरल बेल्ट में रहने वाले लोगों को इन्प्लायमेंट भी दे रहा है। फॉरेस्ट प्रॉडक्ट्स की एसएचजी के माध्यम से मार्केटिंग की जा रही है।


ईस्ट सिंहभूम का स्टेट में वन आच्छादित क्षेत्र में पहला स्थान है, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने लोगों के सहयोग से ही यह अचीवमेंट प्राप्त किया है।
-करमा जिंपा भूटिया, डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर, ईस्ट सिंहभूम

Report by : jamshedpur@inext.co.in