सैलरी बॉस के मूड पर

शायद अब यह पढ़कर सोच रहें होगे कि बॉस के खाने और साइंटिफिक तरीके से सैलरी कैसे बढ़ जाएगी, लेकिन यह सच है। हाल ही में शिकागो यूनिवर्सिटी ने विश्वास जीतने और अर्निंग के क्षेत्र में खाने की क्या भूमिका है इस पर शोध किया है। साइकोलॉजिस्ट्स का भी मानना है कि कर्मचारियों की सैलरी बॉस के मूड पर ही निर्भर होती है। जिससे कई बार कर्मचारी ये परेशान होते हैं कि वे काम तो करते हैं लेकिन पेमेंट अच्छी नहीं मिलती है। ऐसे में इस रिसर्च के बाद साइकोलॉजिस्ट का कहना है कि कर्मचारी बॉस के खाने जैसी आदतें अपना ले तो उनकी सैलरी बढ़ने में देर नहीं होगी।

इस आसान से साइंटिफिक तरीके को अपनाएं,अपने आप बढ़ जायेगी सैलरी

स्नैक्स ट्रीट दे सकते

कर्मचारियों का प्रमोशन भी काफी तेजी से होगा। ऐसे में सबसे पहले तो कर्मचारी को अपने बॉस की ईटिंग हैबिट पता कर लें। यह एक साइंटिफिक रीजन के तहत फायदेमंद होता है। शोध में यह बात सामने आई है कि बॉस उन कर्मचारियों पर ज्यादा खुश रहते हैं जो उनके जैसा ही खाते हैं। इस दौरान जब वे बॉस को खाने के लिए ऑफर करते हैं तो वे खुशी से खा लेते हैं। इसका काफी असर पड़ता है। बॉस को स्नैक्स या कोल्ड ड्रिंक ट्रीट भी दे सकते हैं। इस रिसर्च के दौरान और भी कई बड़े चौकाने वाले परिणाम सामने आए।

रिएक्ट काफी सिंपल

डॉ लूसी एचेंसन का कहना है कि जब कुछ कर्मचारियों ने बॉसेस को वेज फूड प्रिफर किए तो उनका रिएक्ट काफी सिंपल रहा है। हो सकता वह उनकी पसंद का न हो। इस प्रक्रिया में दोनों ओर से सेम च्वॉइस होना जरूरी होता है। वहीं जब कुछ वॉलिंटियर ने बॉस की च्वॉइस के मुताबिक उन्हें चॉकलेट बार, कुरकुरे, स्नैक्स आदि ऑफर किए तो बॉसेस का बिहेवियर दूसरा दिखाई दिया। इतना ही नहीं जब कर्मचारी खाते-पीते हुए बॉस से भत्ते आदि पर बात कर रहे थे तब बॉस ज्यादा ध्यान दे रहे थे। कई सर्किल में चले इस रिसर्च टेस्ट में यह भी देखने को मिला है जो कर्मचारी टीवी एड में आने वाली चीजों को बॉस को ऑफर करते हैं तो वह तो चॉकलेट जैसी चीजों से भी ज्यादा उन्हें प्रभावित करती हैं।

इस आसान से साइंटिफिक तरीके को अपनाएं,अपने आप बढ़ जायेगी सैलरी

स्मूद और स्ट्रॉंग

शोधकर्ताओं का कहना है कि यह नहीं कहा जाता है कि अब काम से ज्यादा बॉस की खाने की पीने की आदतों पर ध्यान दें लेकिन इन इस आदत को अपनी लाइफस्टाइल में शामिल कर लें। इससे बॉस और कर्मचारियों की बॉंडिंग काफी अच्छी होती है। उनका एक दूसरे से बातचीत का तरीका काफी स्मूद और स्ट्रॉंग होता है। यह रिसर्च अब तक दुनिया की सैलरी बढ़ने के तरीकों से अलग है। अभी तक कपड़ों आदि के जरिए बॉस पर एक अलग छाप छोडऩे जैसी रिपोट्र्स आई लेकिन यह पहली रिपोर्ट है जिसने खाने के जरिए सैलरी बढ़ाने का खुलासा किया है। यह तरीका काफी हद तक सक्सेजफुल साबित होगा।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk