एसेंबली इलक्शन: एक नजर
महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव एक चरण में होंगे. चीफ इलेक्शन कमीश्नर वीएस संपत ने बताया कि इलेक्शन की नोटिफिकेशन 20 सितंबर को जारी किया जाएगा. 27 सितंबर को नामांकन , 15 अक्टूबर को वोटिंग और 19 अक्टूबर को चुनाव के नतीजों का ऐलान किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में भयंकर बाढ़ की वजह से फिलहाल अभी चुनाव नहीं कराए जाएंगे. संपत ने कहा कि हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं. जैसे ही वहां स्थिति में सुधार होगा, प्रोसीजर शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले साल जनवरी में जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराए जा सकते हैं.

कहां कितनी सीटें?
महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 और हरियाणा में 90 सीटों पर चुनाव होना है. महाराष्ट्र में आठ करोड़ 25 लाख जबकि हरियाणा में एक करोड़ 65 लाख वोटर हैं. लोग चुनाव में नोटा(none of the above) का भी प्रयोग कर सकते हैं. अभी दोनों ही राज्यों में कांग्रेस की सरकार है. बीजेपी ने कहा कि हम चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वहीं हरियाणा के सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने दावा किया है कि हरियाणा में तीसरी बार कांग्रेस की सरकार बनने वाली है.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk