बढ़ी हुई फीस को घटाने की मांग लेकर छात्रों ने किया हंगामा

ALLAHABAD: यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज में बढ़ी फीस से बखेड़ा हो गया। इसके विरोध में स्टूडेंट्स ने जमकर हंगामा किया। स्टूडेंट्स का आरोप है कि फीस में मनमाना इजाफा करने से आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में वह चाहकर भी कॉलेज में पढ़ाई नहीं कर पाएंगे।

प्रिंसिपल का किया घेराव

गुस्साए छात्रों ने ट्यूजडे दोपहर छात्रनेता धीरज राय के नेतृत्व में प्रिंसिपल का घेराव करके बढ़ी हुई फीस वापस लेने की मांग की। छात्रनेता धीरज ने कहा कि कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने 40 से 45 फीसदी तक फीस में इजाफा किया है। कई कोर्सेस ऐसे हैं, जिनकी फीस 33 हजार रुपये से अधिक तक है। ऐसे में गरीब छात्र कहां से इतना पैसा जुटा पाएगा? फीस न भर पाने से छात्र दाखिले से वंचित होगा। धीरज ने कहा कि अगर जल्द बढ़ी फीस वापस न हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। घेराव में आकाश त्रिपाठी, संग्राम सिंह, सजेंद्र सिंह, प्रफुल्ल तिवारी, प्रशांत सिंह आदि शामिल रहे।