- हर साल 30 हजार प्रोफेशनल तैयार करेगी बिहार

-मैट्रिक व इंटर में अनुत्तीर्ण युवाओं को भी मिलेगा प्रशिक्षण

PATNA : स्टेट के हर शिक्षित युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान किया जाएगा। इसी उद्देश्य के साथ बिहार कौशल विकास मिशन एक नया प्रस्ताव तैयार कर रही है। नए प्रस्ताव के तहत हर साल प्रदेश में फ्0 हजार प्रोफेशनल तैयार किये जाएंगे। इसके लिए सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) को अपग्रेड किया जाएगा। हर आइटीआइ में एक नियोजन सेल का गठन होगा जहां पर प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार संबंधी सारी जानकारियां मुहैया करायी जाएंगी।

एचआर मीट में बात आई सामने

शिक्षित युवाओं को प्रोफेशनल तरीके से ट्रेन करने का सुझाव हाल में हुए एचआर मीट के दौरान आया। एचआर मीट श्रम संसाधन विभाग की ओर से आयोजित की गई थी। इसके बाद ही विभाग ने यह घोषणा की कि शिक्षित युवाओं को प्रोफेशनल तरीके से प्रशिक्षित किया जाएगा। इससे उन्हें रोजगार के अवसर मिलेंगे।

और फैकेल्टी भी किए जाएंगे नियुक्त

राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में शिक्षण-प्रशिक्षण की व्यवस्था में नये सिरे से बदलाव किया जाएगा। ऐसे संस्थानों में आधारभूत संरचना को विकसित करने पर जोर दिया जा रहा है। ऐसे संस्थानों में ख्भ्0 फैकेल्टी की नियुक्ति का प्रस्ताव भी तैयार किया गया है जिसके लिए कैबिनेट से शीघ्र मंजूरी ली जाएगी। श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश के मुताबिक विभिन्न प्रमुख कंपनियों से जो प्रस्ताव आए हैं उसे भी सरकार युवाओं के स्किल डेवलपमेंट और प्रोफेशनल बनाने में शामिल करेगी।

नए ट्रेड भी होंगे इंट्रोड्यूश

हाउस वाय¨रग, इलेक्ट्रिशियन, रिपेय¨रग ऑफ एसी, प्लंबिंग, मोबाइल रिपेय¨रग, कंप्यूटर हार्डवेयर, फंडामेंटल कंप्यूटर, डीटीपी, ड्राइविंग, रिपेय¨रग ऑफ एग्रिकल्चर मशीन, ऑर्गेनिक फार्मिग, बी-कीपिंग, पॉलिटी फार्मिग, डेयरी प्रोडक्ट्स, फूड प्रिजर्वेशन, पैकेजिंग, मेंटेनेंस ऑफ ट्रेडिशन आर्टिफेक्ट्स, सेटिंग एंड मेंटेनेंस ऑफ सोलर पैनल।

इन कंपनियों ने दिए प्रस्ताव

-मारुति, हीरो साइकिल, रिलायंस जिओ इंफोकॉम, सिनरजी ग्रुप ऑफ कंपनी, सीआइआइ, पायोनियर, जेपी ग्रुप, इंडियन आयरन एंड स्टील सेक्टर स्किल काउंसिल, शपूरजी पालानजी सर्विसेज, जीइ ट्रांसर्पोटेशन, आइसीआइसीआइ सिक्यूरिटी लिमिटेड, एजेडटेक, एन एंड टी कंस्ट्रक्शन।