LUCKNOW: इटौंजा एरिया में गुरुवार को हाईस्कूल के पहले एग्जाम को देने से बचने के लिये एक छात्र ने खुद की किडनैपिंग का नाटक रच डाला। हालांकि, हरकत में आई पुलिस ने छात्र को ढूंढ निकाला और परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

फोन कर दी किडनैपिंग की खबर

इटौंजा के कुम्हरावां निवासी क्भ् वर्षीय मिहिर (बदला नाम) बीकेटी स्थित लॉरेंस स्कूल में हाईस्कूल का छात्र है। गुरुवार को शुरू हो रही हाईस्कूल की परीक्षा का सेंटर इटौंजा स्थित राष्ट्रपिता इंटर कॉलेज में है। बुधवार शाम मिहिर सेंटर देखकर वापस लौटा और दोस्त के घर पढ़ने को कहकर चला गया। गुरुवार सुबह मिहिर ने पिता के मोबाइल पर फोन कर बताया कि उसे कुछ लोगों ने किडनैप कर लिया है और वह एक लाख रुपये उसके अकाउंट में जमा कर दें। यह सुनते ही मिहिर के पिता ने पुलिस कंट्रोल रूम इटौंजा पुलिस को इसकी सूचना दी। हरकत में आई पुलिस ने सर्विलांस की मदद से मिहिर को बीकेटी एरिया में टहलते हुए सकुशल बरामद कर लिया।