शिक्षामित्रों के आंदोलन से स्कूलों में बिगड़ी शैक्षिक व्यवस्था में सुधार के निर्देश

सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी जिलों के बीएसए को जारी किया आदेश

ALLAHABAD: परिषदीय स्कूलों में शिक्षामित्रों के आन्दोलन के कारण शैक्षिक कार्य काफी प्रभावित हो रहा था। जिसको सुधारने के लिए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी जिलों के बीएसए को निर्देश जारी किया है। जिससे शैक्षिक कार्य को सुचारूढंग से कराया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने किसी भी परिस्थिति में स्कूल बंद मिलने पर टीचर्स पर कठोर कार्रवाई करने के आदेश भी जारी किए है। इसके लिए विभाग के अधिकारियों को समय-समय पर स्कूलों का औचक निरीक्षण करने का आदेश भी जारी किया है।

समायोजन व आन्दोलन ने बिगाड़ी थी व्यवस्था

बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में इस बार जुलाई माह से ही लगातार पढ़ाई की ट्रेन पटरी से उतर रही थी। पहले सरप्लस शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया शुरू होते ही शिक्षक जुगाड़ लगाने में जुट गए। उसके बाद शिक्षामित्रों के समायोजन रद्द होने के बाद शुरू हुए आन्दोलन के कारण भी शैक्षिक कार्य प्रभावित हो रहा था। कई जिलों में आन्दोलनरत शिक्षामित्रों द्वारा स्कूलों में तालाबंदी भी की गई थी। इन सब को देखते हुए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने आदेश जारी किया कि परिषदीय स्कूलों में समय सारिणी के अनुरूप पढ़ाई हर हाल में कराई जाए। सभी अध्यापक समय से स्कूल पहुंचे और अपने दायित्वों का पालन करें। इसकी नियमित मॉनीट¨रग की जाए। कोई भी विद्यालय बंद न रहे यदि कहीं स्कूल बंद होने की नौबत आती है तो वहां के शिक्षक या फिर शिक्षिका पर कठोर कार्रवाई करके परिषद को भी अवगत कराया जाए। इसके पहले अपर मुख्य सचिव राज प्रताप सिंह ने भी जिलाधिकारी को पत्र भेजकर पढ़ाई कराने का निर्देश दिया था। इसके साथ ही शिक्षामित्रों के समायोजन रद्द होने के बाद स्कूलों की उपस्थिति पंजिका का स्वरूप बदलने का निर्देश हुआ है। कई जिलों में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने प्रधानाचार्यो को निर्देश दिया है कि वह अब पंजिका में शिक्षामित्र लिखकर ही हस्ताक्षर कराएं। जिससे किसी भी परिस्थिति में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना ना हो सके।