पहली बार जिले के सभी स्कूलों की एक साथ कराई गई चेकिंग

पहले चरण में जानी गई स्कूलों की स्थिति वह समस्याएं

स्कूलों में मिला खामियों का अंबार

ALLAHABAD: शुक्रवार प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए बेहद खास था। इस दिन जिले के सभी स्कूलों का एक साथ औचक निरीक्षण कराया गया। इसमें तमाम खामियां निकलकर सामने आई। इसे लेकर टीचर्स में हड़कंप रहा और ज्यादातर स्कूलों में ठीक आठ बजे पठन-पाठन शुरू हो चुका था। निरीक्षण का मकसद स्कूलों की एक्चुअल स्टेटस का पता लगाना था ताकि उसी के अनुसार भविष्य में योजनाएं तैयार करके पैसा खर्च किया जाय।

3201 स्कूलों में पहुंची टीमें

जिले के 3201 स्कूलों में प्रशासन की ओर से बनाई गई अलग-अलग टीमों ने निरीक्षण किया। इस दौरान 95 टीचर्स, शिक्षामित्र व अनुदेशक गैरहाजिर मिले। 732 कर्मचारी अवकाश पर मिले। स्कूलों में 65 अन्य कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इसमें 35 ऐसे थे जो अवकाश पर रहे। 42 ऐसे स्कूल मिले, जहां पर गुरुवार को मिड डे मील की व्यवस्था नहीं थी। कई स्कूलों में छात्रों की संख्या काफी कम पायी गई। 198 ऐसे स्कूलों मिले जहां पर नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण नहीं हुआ था। 1794 स्कूलों में आंशिक रूप से किताबों का वितरण हुआ।

निरीक्षण में सामने आया सच

जिले में 95 टीचर्स, शिक्षामित्र, अनुदेशक मिले अनुपस्थित, अवकाश पर मिले 732 टीचर्स

स्कूल के 65 कर्मचारी भी रहे अनुपस्थित, 35 अवकाश पर मिले

स्कूलों में स्टूडेंट्स की उपस्थिति में भी दिखी खामिया

42 स्कूलों में नहीं बना मिड डे मील

198 स्कूलों में अभी तक नहीं हुआ किताबों का वितरण

1794 स्कूलों में हुआ किताबों का आंशिक वितरण

829 स्कूलों के स्टूडेंट्स को अभी तक है यूनीफार्म का इंतजार

1548 स्कूलों में आंशिक रूप में ही हो सका वितरण

2170 स्कूलों में नहीं है विद्युत कनेक्शन

439 स्कूलों में हैंडपंप मिले खराब

287 स्कूलों में अक्रियाशील मिले शौचालय

नगर क्षेत्र के 23 स्कूलों में भवनों की स्थिति मिली खस्ता हाल