यूपी बोर्ड ने 2019 बोर्ड परीक्षा की तैयारियों पर शुरू किया वर्क

लोस चुनाव के पहले खत्म करने की प्लानिंग पर चल रहा विचार

ALLAHABAD: इस बार भी यूपी बोर्ड परीक्षा फरवरी के प्रथम सप्ताह में शुरू कराने की तैयारी है। इसे देखते हुए बोर्ड में एक्सरसाइज शुरू हो गई है। बोर्ड अधिकारियों की माने तो सेशन लेट होने से बचाने के लिए बोर्ड की तरफ से कवायद शुरू कर दी गई है। बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव के मुताबिक फरवरी के प्रथम सप्ताह में परीक्षा शुरू होने का ही नतीजा था कि रिजल्ट अप्रैल में ही जारी कर दिए गए।

चुनाव से पहले होगी परीक्षा

यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि नेक्स्ट इयर ही लोक सभा इलेक्शन भी होने हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि मार्च के दूसरे सप्ताह में लोक सभा चुनाव हो सकते हैं। इसे देखते हुए फरवरी में ही बोर्ड परीक्षा कराने से स्टूडेंट्स के समय के नुकसान को रोका जा सकेगा। यदि इसके पहले लोक सभा चुनाव की घोषणा हो जाती है तो बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम में फेर बदल किया जाएगा। वैसे बोर्ड की तैयारी पहले ही परीक्षा सम्पन्न कराने की है। ताकि समय पर परिणाम जारी हो सके और एक अप्रैल से नया सेशन शुरू कराया जा सके।