नए सत्र को चालू हुए बीत गए पांच, कई विषयों की किताबें नदारद

15 अगस्त के बाद स्कूलों में शुरू होगी सत्र परीक्षाएं

ALLAHABAD: परिषदीय स्कूलों में शिक्षा के स्तर सुधारने के लिए सरकार के जरिए किए जा रहे दावे जमीन की सच्चाई से काफी दूर हैं। अप्रैल माह से नए सत्र की शुरुआत होने के बावजूद अभी तक प्रायमरी स्कूलों में सभी विषयों की किताबें उपलब्ध नहीं हो सकीं। जबकि 15 अगस्त के बाद जिले के परिषदीय स्कूलों में सत्र परीक्षाएं कराने की तैयारी है। ऐसे में इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चें बिना किताबों की पढ़ाई के सभी विषयों की परीक्षाएं देंगे।

परेशान हैं सभी छात्र

परिषदीय स्कूलों में कक्षा चार और पांच में विज्ञान विषय की किताबे अभी तक स्कूलों में नहीं पहुंची। सरकार की तरफ से स्कूलों में बच्चों को बांटी जाने वाली किताबों अभी तक कक्षा पांच में कलरव, गिनतारा, हमारा परिवेश, संस्कृत विषयों की किताबें ही बांटी गई है। जबकि परख व रैंबो किताबों का वितरण अभी तक नहीं हो सका। इसी प्रकार कक्षा 04 में भी परख और रैंबो किताबों का वितरण अभी तक अटका हुआ है। कक्षा चार सिर्फ चार किताबें, कक्षा तीन में पांच विषयों में से चार किताबें ही अभी तक स्कूलों में उपलब्ध हो सकी है। ऐसे में सरकार की तरफ से परिषदीय स्कूलों में बेहतर पढ़ाई व्यवस्था कराने के दावों की पोल खुद ही खुलती जा रही है।