-शासन ने सहायक अध्यापक लिखित परीक्षा के लिए निर्धारित की कटआफ

-आरक्षित व सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के उत्तीर्ण प्रतिशत के लिए निर्धारित किए अंक

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक पदों पर नियुक्ति के लिए रविवार को आयोजित लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत को शासन की ओर से निर्धारित कर दिया गया। शासन के विशेष सचिव चन्द्रशेखर की ओर से जारी निर्देश में सामान्य वर्ग व आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग उत्तीर्ण प्रतिशत निर्धारित किए गए है। शासन की ओर से जारी निर्देश के अनुसार सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को पूर्णाक 150 में से 97 अंक अर्थात 65 प्रतिशत अंक या उससे अधिक मिलने पर ही सफल माना जाएगा। जबकि अन्य सभी आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को पूर्णाक 150 में से 90 अंक अर्थात 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक मिलने पर ही सहायक अध्यापक लिखित परीक्षा 2019 में उत्तीर्ण माना जाएगा।

निर्धारित अंक पाने वाले ही कर सकेंगे आवेदन

सहायक अध्यापक भर्ती में निर्धारित मानक के अनुरूप क और ख कैटेगरी में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को ही 69000 रिक्तियों के विज्ञापित पदों पर आवेदन करने के अधिकारी होंगे। इसके साथ ही न्यूनतम उत्तीर्णाक के आधार पर सफल होने मात्र से ही किसी अभ्यर्थी को नियुक्ति हेतु अधिकार नहीं होगा। क्योकि यह परीक्षा नियुक्ति के लिए केवल पात्रता मानदंडों में एक है। 69000 से अधिक अभ्यर्थी उत्तीर्ण होने की स्थिति में सफल होने वाले कुल अभ्यर्थियों में से अंतिम मेरिट के आधार पर विज्ञापित पदों के सापेक्ष उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा सेवा नियमावली 1981 के अन्तर्गत शामिल नियमों के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होगा।