-यूपीपीएससी पेपर लीक मामले में शांतिपूर्ण विरोध को प्रतियोगियों ने दी तरजीह

-यूनियन हॉल से चन्द्रशेखर आजाद पार्क तक निकाला कैंडिल मार्च

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: यूपीपीएससी के एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में पेपर लीक मामले में विरोध के लिए प्रतियोगियों ने अहिंसा के रास्ते को अपना लिया है. पुलिस के एक्शन के बाद प्रतियोगियों को यही रास्ता ज्यादा बेहतर लग रहा है. सोमवार को भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा एवं प्रतियोगी छात्र संघर्ष न्याय मोर्चा बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान इलाहाबाद विवि छात्रसंघ भवन पर प्रतियोगी छात्रों ने काली पट्टी बांधकर धरना दिया और लोक सेवा आयोग व सरकार के दमन नीति का विरोध किया गया. इस दौरान रविवार को शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों की गिरफ्तारी की निंदा की गई. इसके साथ ही विभिन्न डेलीगेट्स में जाकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों से मुलाकात करके प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की गई.

कैंडिल मार्च में शामिल हुए सैकड़ों प्रतियोगी

दिन में प्रदर्शन के बाद शाम को छात्रसंघ भवन पर बड़ी संख्या में प्रतियोगी छात्र एकत्र हुए. इसके बाद भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के बैनर तले प्रतियोगी छात्रों ने छात्रसंघ भवन से कैंडिल मार्च निकाला. यह विभिन्न रास्तों से होता हुआ शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क पहुंचा. यहां प्रतियोगियों ने अमर शहीद को श्रद्धांजलि दी और मांग पूरी होने तक विरोध प्रदर्शन जारी रखने की बात कही गई. इस मौके प्रतियोगी छात्रों ने आयोग की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह उठाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही.