-यूपीपीएससी अध्यक्ष और सचिव से मिलकर कर्मियों ने रखा अपना पक्ष

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: यूपीपीएससी की परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार की गिरफ्तारी के बाद लोकसेवा आयोग कर्मी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. गुरुवार को भी कर्मियों का प्रदर्शन और विरोध जारी रहा. इस दौरान उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग कर्मचारी व अधिकारी संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कर्मचारियों के साथ आयोग के अध्यक्ष और सचिव से मुलाकात की. इस दौरान कर्मचारियों ने अपनी मांगों के संबंध में चर्चा की. मीडिया से बातचीत के दौरान संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि आयोग के अध्यक्ष और राज्यपाल को संदर्भित एवं आयोग व शासन को पृष्ठांकित पत्र दिया गया है. इसमें संघ द्वारा आयोग की संवैधानिक प्रास्थिति, प्रतिष्ठा, गरिमा एवं कार्यरत कर्मियों की सत्यनिष्ठा पर लगे ग्रहण तथा परीक्षा नियंत्रक की बिना पर्याप्त सबूतों के आधार पर हुई गिरफ्तारी से सभी आहत है.

9 जून तक का कर्मियों ने दिया समय

संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि अध्यक्ष को मांगों के बारे में जानकारी दी गई है. इसमें कहा गया है कि प्रकरण की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करायी जाए. प्रकरण की जांच सीबीआई को सौंपी जाए. आयोग के प्रत्येक कर्मचारी के सम्पत्ति की जांच करायी जाए. दिनेश कुमार ने बताया कि प्रकरण के बाद से सोशल मीडिया पर आयोग और उसके कर्मचारियों को लगातार अपशब्द कहे जा रहे है और जान से मारने की धमकी मिल रही है. ऐसे में अगर उनकी मांगों पर 9 जून तक कार्रवाई नहीं हुई तो कर्मचारी सभी कार्यो का बहिष्कार करेंगे और अनशन का निर्णय लेने के लिए बाध्य हो जाएगे.