-पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने किया था प्रयागराज से गिरफ्तार

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: लोक सेवा आयोग के एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में गिरफ्तार यूपीपीएससी की पूर्व परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. अंजू कटियार की ओर से दाखिल की गई जमानत याचिका पर कोर्ट ने राहत देने से इंकार करते हुए इसे खारिज कर दिया. मामले की जांच के लिए पुलिस की टीम कोलकाता गई है. पुलिस टीम पहले से हाईकोर्ट में दाखिल की गई याचिका के साथ ही कई अन्य जानकारियां एकत्र करेगी.

स्पेशल कोर्ट ने जारी किया आदेश

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक का खुलासा गिरोह के ही मेंबर अशोक देव चौधरी द्वारा किया गया था. इसके बाद एसटीएफ ने उसे सरकारी गवाह बनाते हुए चोलापुर में 27 मई की रात सरगना कौशिक कुमार को अरेस्ट किया. कौशिक कुमार के बयान के आधार पर एसटीएफ ने लोकसेवा आयोग पहुंचकर परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार को गिरफ्तार किया और वाराणसी ले गई थी. वहां विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. अंजू की ओर से दाखिल जमानत अर्जी पर गुरुवार को सुनवाई की गई. विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) रामचंद्र ने अभियोजन और बचाव पक्ष की दलील सुनने के बाद अपराध की गंभीरता को देखते हुए अंजू कटियार को जमानत देने से इन्कार कर दिया.