-बैचलर कोर्स में दाखिले के लिए सीबीएसई बोर्ड के पासआउट स्टूडेंट्स के पास नहीं है पासिंग सर्टिफिकेट

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: 12वीं के बाद डिफरेंट बैचलर कोर्स में एडमिशन चल रहा है। लेकिन इसमें सबसे बड़ी समस्या सीबीएसई के स्टूडेंट्स को उठानी पड़ रही है। दाखिले के दौरान डॉक्यूमेंट्स की कमी के कारण स्टूडेंट्स को काफी मुश्किल हो रही है। स्टूडेंट्स ने बताया कि दाखिले के दौरान अन्य डॉक्यूमेंट के साथ ही 12वीं का पासिंग सर्टिफिकेट भी अनिवार्य रूप से मांगा जा रहा है। जबकि सीबीएसई की ओर से अभी तक पासिंग सर्टिफिकेट जारी ही नहीं किया गया है।

बच्चों के साथ स्कूल भी परेशान

दाखिले के लिए परेशान हो रहे स्टूडेंट्स की दिक्कत को देखकर स्कूल भी टेंशन में हैं। महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर की प्रिंसिपल सुष्मिता कानूनगो ने बताया कि स्टूडेंट्स लगातार पासिंग सर्टिफिकेट के लिए स्कूल आ रहे हैं। जबकि सीबीएसई की ओर से पासिंग सर्टिफिकेट जुलाई में जारी किए जाएंगे। ऐसे बच्चों को एडमिशन में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों की दिक्कत को देखते हुए स्कूल की तरफ से माइग्रेशन के रूप में स्कूल प्रशासन की तरफ से लिखकर दिया जा रहा है। जब तक सीबीएसई की तरफ से पासिंग सर्टिफिकेट जारी हो जाते तब तक इसी आधार पर एडमिशन दिया जाए।