-ईद की तैयारियों के कारण देर रात तक गुलजार रहे बाजार

-आज शाम हो सकता है ईद के चांद का दीदार

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: ईद की खुशियों में डूब जाने के लिए हर कोई तैयार है. अब ईद के चांद का इंतजार हो रहा है. अगर मंगलवार को चांद दिखा तो बुधवार को ईद मनाई जाएंगी, नहीं तो गुरुवार को ईद मनाई जाएगी. वहीं ईद को खास बनाने के लिए हर कोई अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है. बच्चों के साथ बड़े भी कोई कसर छोड़ने को तैयार नहीं है. इसके लिए हर कोई शॉपिंग करने में जुटा है. चौक, नखासकोना, रोशनबाग, कटरा, कोठापार्चा के साथ ही सिविल लाइंस की बाजार में देर रात तक रौनक बनी रही. महिलाएं जहां घर के डेकोरेशन से लेकर अपने लिए खास तरह के कपड़ों की शॉपिंग में जुटी हैं. वहीं ईद के मौके पर खास सेवइयां बनाने के लिए भी मार्केट में मेवों से लेकर दूसरे सभी सामानों की खरीददारी जोर-शोर से हो रही है.

ब्रांडेड कुर्ता है यूथ की पसंद

ईद के मौके पर युवाओं की पहली पसंद इस बार ब्रांडेड कुर्ते हैं. ऐसे युवाओं की भीड़ इस समय सिविल लाइंस में स्थित विभिन्न शोरूम में देर रात तक चक्कर लगा रहे है. हर कोई इस बार ईद पर खुद को अलग लुक में देखना चाहता है. सिविल लाइंस के साथ ही चौक और रोशनबाग एरिया में भी कुर्ता और शेरवानी की डिमांड देखी जा रही है. रोशनबाग में 300 रुपए से लेकर 1200 रुपए तक कुर्ता-पायजामा उपलब्ध है.