-बैंक आफ बड़ौदा के एटीएम को गैस कटर से काटने की कोशिश

-पुलिस को मिली जानकारी तो जांच में जुटी फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड

HANDIA (23 Dec JNN):

बदमाशों ने पूरी प्लानिंग कर ली थी। उनके पास गैस कटर था। सोचा तो यही था कि गैस कटर की मदद से एटीएम को काट कर लाखों उड़ा देंगे। उन्होंने सोमवार की रात में हंडिया थाना क्षेत्र के सदरेपुर गांव स्थित बैंक आफ बड़ौदा की शाखा में एटीएम को टारगेट बनाया। असफल होने पर एटीएम में तोड़फोड़ किया और आग लगाकर भाग निकले।

सुबह हुई लोगों को जानकारी

मंगलवार की सुबह एटीएम बूथ में लगे ताले को टूटा हुआ देख ग्रामीण दंग रह गए। फिर उन्होंने बैंक के शाखा प्रबन्धक आशुतोष श्रीवास्तव को जानकारी देते हुए पुलिस को भी घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही डाग स्क्वायड, फील्ड यूनिट टीम के साथ मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर महेन्द्र सिंह देव ने मामले की छानबीन शुरू की। उन्होंने दावा किया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों को पुलिस आसानी से ट्रेस कर लेगी। बैंक प्रबन्धक ने उक्त मामले को लेकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। हालांकि देर रात तक बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा था।