हर ओर दिखी खुशी

एक महीने तक रोजा रखने के बाद शुक्रवार को मुस्लिम बंधुओं ने ईद का त्यौहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया। सुबह ही लाट सरैया, काशी विद्यापीठ स्थित ईदगाह व नदेसर मस्जिद में नमाजियों की भारी भीड़ उमड़ी। हालांकि दोपहर में शहर में कहीं झमाझम हुआ तो कहीं बारिश की हल्की सावनी फुहार पड़ी लेकिन नमाज के बाद लोग ईद मिलने के लिए एक दूसरे के घर पहुंचने लगे। नये और रंग बिरंगे कपड़े पहने बच्चों को ईदी देने के बाद लोगों ने सेवइयों का भी स्वाद चखा। इस दौरान देर रात तक मिलने मिलाने का सिलसिला जारी रहा। ईद के दिन अपनों से मिलने के अलावा लोगों ने जमकर मस्ती भी की। सिटी के हर मॉल में लोगों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। हर मल्टीप्लेक्स में भी शोज हाउसफुल रहे।

 अपनों से दूर होने का दिखा गम

ईद का पर्व सलाखों में बंद कैदियों ने भी सेलिब्रेट किया। सेन्ट्रल जेल शिवपुर में 300 कैदियों को मौलाना मोहम्मद अनवर खां ने नमाज पढ़ाई। जिला जेल चौकाघाट में 275 बंदियों ने नमाज अदा की और एक दूसरे को ईद की बधाई दी। हिंदु कैदियों ने अपने मुस्लिम कैदी दोस्तों को ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान कई कैदियों की आंखें नम हो गईं। इस खास मौके पर अपनों से दूर होने का गम उनकी आंखों में साफ दिखा।