- ईदगाह, करबला, पुराना शहर में सुबह से देर रात तक लगेगा मेला

- बांग्लादेशी कुर्ता, अफगानी टोपी, सेंवई, नागरा की हुई बिक्री

BAREILLY:

चांद दिखने के साथ शहर में ईद का जश्न देर रात से शुरू हो गया। सेलिब्रेशन में कमी न रहे इसके लिए मार्केट पहुंचकर लोगों ने सेवइयां, इत्र, फल और कपड़ों की खरीदारी की। चांद के दीदार के बाद दरगाह आला हजरत के नासिर कुरैशी ने बताया कि ईद की नमाज सुबह साढ़े छह बजे से सुबह साढ़े दस बजे तक अदा की जाएगी। नमाज के बाद सभी पारम्परिक तर्ज पर ईदी देंगे। फिर मनोरंजन का सिलसिला शुरू होगा जो देर रात तक और अगले दिन भी जारी रहेगा।

बधाइयों का लगा तांता

रोजेदारों को ईनाम के रूप में अल्लाह ने संडे को चांद का दीदार करा दिया। चांद दिखने के ऐलान के साथ ही लोगों ने दुआएं की और बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया। इस मौके पर दरगाहों के सज्जादानशीन ने सभी को ईद की मुबारकबाद के साथ ही प्रेम और भाईचारे के साथ गिले शिकवे भुलाकर ईद को मनाने की सलाह दी है। ईद मुकर्रर होने के बाद घरों से बाहर निकलकर लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।

वर्चुअल व‌र्ल्ड में रहा जश्न

ईद के मेसेज और पोस्ट से वर्चुअल व‌र्ल्ड भी पटा रहा। सोशल साइट्स पर यूजर्स ने रोजेदारों को बधाई दी। ईद कैसे मना रहें हैं इस पर भी चर्चा की। व्हाट्सएप, लाइन, इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर स्माइली, चांद और सितारों की महफिल, वालपेपर्स, स्लोगन्स और सुन्नत के तकरीबात के जरिए बधाईयां देने का सिलसिला चांद दिखने के साथ ही शुरू हो गया।

ईद-उल-फितर की नमाज का वक्त

कब कहां

6.30 बजे - अनारकली मस्जिद किला, तम्बाकू वाली मस्जिद मलुकपुर

7.00 बजे - दरगाह शाह शराफत मियां

7.30 बजे - गूलर वाली मस्जिद बालजती, नूरानी कांकरटोला, छोटी मस्जिद मलूकपुर

7.45 बजे - हकीम सुक्का खां कटकुईयां, हाफिज इस्लाम खां चक महमूद

8.00 बजे - पीराशाह मस्जिद जसोली, डोमनी जखीरा, ताड वाली सैलानी, नूरी रजा कंघी टोला

8.15 बजे - मस्जिद माशूकउल्ला मलूकपुर चौकी, मस्जिद दुलिया जखीरा

8.30 बजे - मस्जिद बारादरी, मोलसरी आजमनगर, मस्जिद निगारमान घेर शेख मिट्ठू, मस्जिद शेर खां मलूकपुर, जन्नातुल फिरदौस बांसमंडी, सदर वाली इनायत गंज बजरिया, नूरी मस्जिद रेलवे जंक्शन, इमली वाली जखीरा

9.00 बजे - खानकाह-ए-नियाजिया ख्वाजा कुतुब, दरगाह वली में बाजार संदल खां, मस्जिद हबीबिया सैलानी, हरी मस्जिद आजमनगर, मस्जिद जहान खां, फूलवालान की मस्जिद, कांकरटोला, मस्जिद बन्नी आपा किशोर बाजार, आईवीआरआई मस्जिद, छह मीनारा

9.30 बजे - शाही जामा मस्जिद किला, मुफ्ती-ए-आजम मलूकपुर, नूरी मस्जिद गढ़ैया

10 बजे - दरगाह शाहदाना वली, दरगाह नासिर मियां नौमहला सिविल लाइंस

10.30 बजे - मस्जिद घोसियान बानखाना

ईद पर रहेगा रूट डायवर्जन

-ईद को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने शहर में रूट डायवर्जन किया है। रूट डायवर्जन सुबह 6 बजे से दोपहर 4 बजे तक लागू रहेगा।

-बदायूं रोड से हाने वाले हैवी व्हीकल रामगंगा तिराहा, लाल फाटक, चौकी चौराहा, मालियों की पुलिया होकर जा सकेंगे, बदायूं भी इसी रूट से जा सकेंगे

-रामपुर की ओर जाने वाले हैवी व्हीकल बड़ा बाईपास होकर ही जा सकेंगे

-शाहजहांपुर की ओर जाने वाले व्हीकल बड़ा बाईपास से फरीदपुर होकर जा सकेंगे

-शाहजहांपुर की ओर से नैनीताल और पीलीभीत की ओर जाने वाले व्हीकल बड़ा बाईपास होकर जा सकेंगे

14 प्वाइंट से रूट डायवर्जन

रामगंगा तिराहा, सैटेलाइट चौराहा, चौकी चौराहा, दूल्हा मियां मजार, मिनी बाईपास तिराहा, इज्जतनगर फाटक, सिटी सब्जी मंडी चौराहा, बाकरगंज क्रॉसिंग, इज्जतनगर रेलवे स्टेशन तिराहा, डेलापीर तिराहा, श्यामगंज चौराहा, सत्यप्रकाश पार्क, शहदाना चौराहा