prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: एक महीने से इबादत में लीन लोगों की खुशियां मंगलवार की रात साढ़े आठ बजे शहर काजी के चांद दिखने की तस्दीक हो जाने के बाद दोगुनी हो उठीं. ईद पर मुबारकवाद देने का सिलसिला शुरू हो गया. मुस्लिम समुदाय के लोग ईद की तैयारियों में लग गए. महिलाएं ईद पर पकवान का मेन्यू फाइनल करके शापिंग के लिए मार्केट पहुंच गयीं तो मार्केट भी गुलजार हो उठा.

रात भर गुलजार रहे बाजार
बता दें कि सउदी में चांद दिखने और ईद मनाने की सूचना सोमवार को ही आ गयी थी. इससे मंगलवार को चांद दिखने की संभावना बलवती थी. रोजा इफ्तार के बाद से लोग चांद दिखने की उम्मीद में आसमान की तरफ टकटकी लगाए हुए थे. देर शाम चांद दिखने का एलान होने के बाद ईद की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली. मार्केट में रौनक आ गयी.

वारसी समिति ने दी ईद की मुबारकबाद
वारसी कमेटी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष हजरत मौलाना मोहम्मद आरिफ वारसी की अध्यक्षता में मीटिंग हुई. इसमें ईद का चांद देखे जाने पर सिटी के सभी लोगों को मुबारकबाद दी गई. इस मौके पर इस्लाम उल्ला वारसी, अमरदीप वारसी समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

ईद की नमाज का वक्त

ईदगाह: सुबह 9 बजे

जामा मस्जिद चौक: 9 बजे

अब्दुल्ला मस्जिद, रेलवे स्टेशन : 8:30 बजे

बड़ी मस्जिद निहालपुर : 8 बजे

पीएसी मस्जिद धूमनगंज : 8:30 बजे

अबूबकरपुर मस्जिद करेली : 6 बजे

मस्जिद हाजरा चकिया : 7:15 बजे

शिया जामा मस्जिद : 10 बजे

वसीउल्लाह मस्जिद, रोशनबाग : 8:30 बजे

हरी मस्जिद नूरुल्ला रोड : 8:45 बजे

नूरी मस्जिद अकबरपुर: 8:30 बजे

खानकाहे अजमली, दायराशाह अजमल : 10:30 बजे

मस्जिद सदर बाजार : 8:30बजे

मस्जिद नखासकोहना : 8 बजे

मदीना मस्जिद जानसेनगंज : 9:30 बजे

मस्जिद मखदूमशाह, जॉनसेनगंज : 8 बजे